मांड्या, 30 मई अभिनेत्री कंगना रनौत के अंगरक्षक को एक महिला को धोखा देने के मामले में कर्नाटक के मांड्या से गिरफ्तार किया गया है। उस पर आरोप है कि उसने मुंबई की एक महिला से शादी का वादा किया और बाद में धोखा दे दिया।
एक पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मुंबई पुलिस की एक टीम शनिवार को यहां पहुंची और कुमार हेगड़े को मांड्या के हेग्गाडाहल्ली से गिरफ्तार कर लिया।’’
उन्होंने बताया कि हेगड़े एक महिला से शादी का वादा कर कथित तौर पर उसके साथ रहने लगा। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद वह मुंबई से फरार हो गया और अपने पैतृक गांव हेग्गाडाहल्ली में रहने लगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।