कमलनाथ ने मध्य प्रदेश CM शिवराजसिंह चौहान को दी चेतावनी, कहा-रेत माफिया को संरक्षण देने वालों पर कार्रवाई करें

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: September 11, 2018 08:21 PM2018-09-11T20:21:38+5:302018-09-11T20:21:38+5:30

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंंह चौहान को पत्र लिखकर कहा है कि पूरे प्रदेश में बेरोक टोकर रेत अवैध उत्खनन किया जा रहा है।

Kamal Nath warns Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chauhan says, take action against those who give protection to sand mafia | कमलनाथ ने मध्य प्रदेश CM शिवराजसिंह चौहान को दी चेतावनी, कहा-रेत माफिया को संरक्षण देने वालों पर कार्रवाई करें

कमलनाथ ने मध्य प्रदेश CM शिवराजसिंह चौहान को दी चेतावनी, कहा-रेत माफिया को संरक्षण देने वालों पर कार्रवाई करें

भोपाल, 11 सितंबर: मध्यप्रदेश में रेत माफिया को लेकर कांग्रेस ने फिर सरकार पर फिर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा है कि रेत माफिया को संरक्षण देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए, नहीं तो कांगे्रस द्वारा प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंंह चौहान को पत्र लिखकर कहा है कि पूरे प्रदेश में बेरोक टोकर रेत अवैध उत्खनन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के देवास, सीहोर, रायसेन, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, हरदा जिलों में बड़े पैमाने पर यह उत्खनन किया जा रहा है।

कमलनाथ ने आरोप लगाया कि अवैध उत्खनन के कारोबार में भाजपा के नेता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि साढ़े तीन वर्षों से कार्यरत खनिज अधिकारी अवैध गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं और अवैध खनन को रोकने में असमर्थ हैं। 

कमलनाथ ने पत्र में लिखा है कि कुछ माह पूर्व होशंगाबाद के पत्रकार प्रशांत दुबे के साथ अवैध रेत उत्खनन करने वाले लोगों ने अपहरण कर मारपीट की थी। पुलिस ने मजदूरों पर जानबूझ कर कमजोर प्रकरण बनाया जिसमें वे बरी भी हो गए। 

इसके अलावा 13 मई 2018 की रात 8 बजे बाबई ब्लाक के ग्राम गुजरवाड़ा (कीरपुरा) में कृष्ण कुमार यादव की  तेज रफ्तार डम्पर से कुचलकर हत्या हुई। यह डम्पर क्रमांक एमपी-09-एचएच- 3830 है। 

उन्होंने कहा कि पुलिस इस डंपर के मालिक को जानती है, जिस रेत खदान पर यह उम्पर अवैध उत्खनन कर रहा था, वह रेत खदान पिछले पांच माह से निलंबित है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यादव की हत्या हुई, उसकी उक्त दिनांक की रेत रायल्टी क्रमांक ईपीपी-1801183392 दिनांक 13 मई 2018 तक कास्दा खुर्द केसला के नाम पर कटी है, जो कि गूजरवाड़ा से 150 किलोमीटर दूर है। 

वह अनधिकृत रुप से गूजरवाड़ा से परिवहन कर रहा था। कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में इस तरह से अवैध उत्खनन के कई मामले सामने आ रहे हैं। इन मामलों में अधिकारियों द्वारा आरोपियों पर कार्यवाही नहीं की जा रही है। 

उन्होंने मांग की कि अवैध उत्खनन कार्य करने वालों को संरक्षण देने वाले अधिकारियों के खिलाफ अगर सरकार कार्यवाही नहीं करती है तो कांग्रेस आंदोलन करेगी।

रेत माफिया द्वारा किए गए हमले
* मुरैना में डिप्टी रेंजर सुखदेव सिंह की ट्रेक्टर द्वारा कुचलकर हत्या।
* मुरैना में आईपीएस अधिकारी नरेन्द्र कुमार की ट्रेक्टर से कुचलकर हत्या।
* पन्ना में पुलिस द्वारा कुबेर सिंह को गिरफ्तार किए जाने पर खनन माफिया द्वारा एसडीओ और एसडीओपी पर हमला।
* भिंड में पत्रकार संदीप शर्मा की डंपर से कुचलकर हत्या।
* शाजापुर जिले के शुजालपुर में माइनिंग इंस्पेक्टर रीना पाठक और उनके साथ छापा मारने गए अधिकारियों, कर्मचारियों पर हमला।
* बालाघाट जिले के कंटगी में पऋकार संदीप कोठारी का अपहरण कर महाराष्ट्र के वर्धा के समीप एक खेत में जिंदा जलाया।
* नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में शक्कर नदी से रेत उत्खनन रोकने पर पटवारी अमित पटैल पर हमला।
* गुना जिले के आरोन में नायब तहसीलदार को ट्रेक्टर ट्राली से कुचलने का प्रयास।
* शिवपुरी में डिप्टी रेंजर आदित्य कुमार पुरोहित के साथ मारपीट।

 

(यह न्यूज़ हमारे रिपोर्टर राजेंद्र पराशर की है )

Web Title: Kamal Nath warns Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chauhan says, take action against those who give protection to sand mafia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे