'आपकी पार्टी आस्था के इतने बड़े अपमान पर चुप हैं', गुजरात के बोटाद में हनुमान मूर्ति तोड़े जाने पर चुप्पी के लिए कमलनाथ ने अमित शाह पर साधा निशाना

By अनिल शर्मा | Updated: September 5, 2023 11:14 IST2023-09-05T11:12:05+5:302023-09-05T11:14:14+5:30

कमल नाथ ने कहा, ''इस धर्म विरोधी आचरण के कारण मध्य प्रदेश की जनता जन आशीर्वाद की नहीं बल्कि जन निन्दा की योजना बना रही है।''

Kamal Nath slams Amit Shah for silence on Botad Hanuman Idol vandalization | 'आपकी पार्टी आस्था के इतने बड़े अपमान पर चुप हैं', गुजरात के बोटाद में हनुमान मूर्ति तोड़े जाने पर चुप्पी के लिए कमलनाथ ने अमित शाह पर साधा निशाना

'आपकी पार्टी आस्था के इतने बड़े अपमान पर चुप हैं', गुजरात के बोटाद में हनुमान मूर्ति तोड़े जाने पर चुप्पी के लिए कमलनाथ ने अमित शाह पर साधा निशाना

Highlightsकमलनाथा ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि यह वही हनुमान मंदिर है जिसका आपने अप्रैल में उद्घाटन किया था।कांग्रेस नेता ने कहा, घटना को चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक आपने अपने मुंह से एक शब्द भी नहीं निकाला है।

इंदौर: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य कांग्रेस प्रमुख कमल नाथ ने मंगलवार को गुजरात के बोटाद में पिछले हफ्ते  हनुमान की मूर्ति को तोड़ने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर उनकी चुप्पी की आलोचना की। कमलनाथ ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा-  "गृह मंत्री अमित शाह आज (मंगलवार) भगवान बजरंगबली के पूजा दिवस पर मध्य प्रदेश में चुनावी दौरे पर आ रहे हैं। गुजरात के बोटाद जिले में भगवान बजरंगबली की मूर्ति को तोड़ दिया गया। भगवान के विग्रह पर कालिख पोत दी गई है।''

कमलनाथा ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि यह वही हनुमान मंदिर है जिसका आपने अप्रैल में उद्घाटन किया था। घटना को चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक आपने अपने मुंह से एक शब्द भी नहीं निकाला है। एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे अमित शाह और बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा, ''हनुमान भक्त होने के नाते मैं आपसे पूछता हूं, आखिर वह कौन सा स्वार्थ है, जिसके लिए आप और आपकी पार्टी आस्था के इतने बड़े अपमान पर चुप हैं।''

कमलनाथ ने कहा- "जब हनुमान जी के गलत चित्रण को लेकर विवाद खड़ा हो रहा था तो बीजेपी सरकार ने समय रहते कार्रवाई क्यों नहीं की? क्या राज्य की बीजेपी सरकार हनुमान जी के अपमान के लिए जिम्मेदार नहीं है? बजरंगबली की प्रतिमा की सुरक्षा करने में नाकाम रहने के बाद उन्होंने कहा, " जो पूरी दुनिया को आशीर्वाद देते हैं, आप किस मुंह से मध्य प्रदेश की जनता से चुनावी आशीर्वाद मांग रहे हैं।''

कमल नाथ ने आगे कहा, ''इस धर्म विरोधी आचरण के कारण मध्य प्रदेश की जनता जन आशीर्वाद की नहीं बल्कि जन निन्दा की योजना बना रही है।''

इससे पहले 2 सितंबर को गुजरात के सालंगपुर में कष्टभंजन हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान को स्वामी नारायण संप्रदाय के सहजानंद स्वामी को झुकते हुए दिखाने वाले 'भित्ति चित्र' पर विवाद खड़ा हो गया था। चित्रण का कड़ा विरोध करते हुए, भीमनाथ महादेव मंदिर के महंत और महा मदलेश्वर, आशुतोष गिरि बापू ने मंदिर परिसर से "भित्तिचित्र" को तत्काल हटाने का आह्वान किया।

भित्तिचित्र पर आपत्ति को देखते हुए आगामी दिनों में लिबडी में 100 संत बैठक करेंगे और भीमनाथ मंदिर में 3000 संतों की सभा की योजना है। महंत ने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि 'स्वामीनारायण संप्रदाय' उचित चित्रण का उपयोग करेगा, अन्यथा हम इसे अच्छी तरह से करना जानते हैं।" उन्होंने आगे कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो 5000 साधु-संत मंदिर में इकट्ठा होंगे और उपवास सहित गतिविधियों में शामिल होंगे। यह मंदिर स्वामीनारायण संप्रदाय के वडताल गादी के अंतर्गत आता है।

Web Title: Kamal Nath slams Amit Shah for silence on Botad Hanuman Idol vandalization

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे