लाइव न्यूज़ :

सिंधिया से अनबन की खबरों पर बोले कमलनाथ, मैं शिवराज से नाराज नहीं होता तो ज्योतिरादित्य से कैसी नाराजगी

By राजेंद्र पाराशर | Updated: February 19, 2020 06:39 IST

राज्य में एनपीआर लागू करने संबंधी सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा कि अभी इसे राज्य में लागू नहीं किया जाएगा. बता दें कि कमलनाथ के एक विधायक ने भी इस बात की कथित धमकी दी थी कि अगर राज्य में एनपीआर लागू होता है तो वह विरोध करेंगे।

Open in App
ठळक मुद्देसोमवार को सिंधिया ने ग्वालियर में कहा था कि मैं जनता का सेवक हूं, जनता के मुद्दों के लिए लड़ना मेरा धर्म है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान के बाद मचे घमासान के बीच भाजपा विधायक रमेश मेंदोला द्वारा सिंधिया को हनुमानजी की शरण में आने को लेकर लिखे पत्र का जवाब ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने दिया है.

कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया से अनबन की खबरों के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मेरी किसी से कोई नाराजगी नहीं है. कमलनाथ ने कहा कि जब मैं शिवराज सिंह चौहान से नाराज नहीं होता तो ज्योतिरादित्य से कैसी नाराजगी. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यहां मिंटो हाल में वैकल्पिक वित्तीय प्रबंधन से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला के उदघाटन सत्र के बाद मीडिया के सवालों के जवाब में यह बात कही. उन्होंने कहा कि जब सिंधिया कह रहे हैं, तो मैंने भी कहा कह दिया. उन्होंने कहा कि मैं कभी किसी से नाराज नहीं होता.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं शिवराज सिंह से नाराज नहीं होता, सिंधिया से क्यों नाराज होउंगा. राज्य में एनपीआर लागू करने संबंधी सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा कि अभी इसे राज्य में लागू नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कैसे राज्य में वित्तीय संसाधन बढ़ाए जाएं, इसके लिए यह कार्यशाला आयोजित की गयी है। देश प्रदेश में वित्तीय हालात बदले हैं. इनके मद्देनजर नए विकल्पों पर विचार किया जाना जरुरी है.

गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को सिंधिया ने ग्वालियर में कहा था कि मैं जनता का सेवक हूं, जनता के मुद्दों के लिए लड़ना मेरा धर्म है. सिंधिया ने कहा हमें सब्र रखना है और अगर जिन मुद्दों को हमने अपने वचनपत्र में रखा है उनको हमें पूरा करना ही होगा. अगर नहीं होगा तो हमें सड़क पर उतरना होगा. सिंधिया इसके पूर्व टीकमगढ़ जिले में भी अतिथि विद्वानों से मुलाकात के दौरान सड़क पर उतरने की बात कह चुके हैं.

कांग्रेस विधायक ने दिया भाजपा विधायक में दोला को जवाब

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान के बाद मचे घमासान के बीच भाजपा विधायक रमेश मेंदोला द्वारा सिंधिया को हनुमानजी की शरण में आने को लेकर लिखे पत्र का जवाब ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने दिया है.

पाठक ने मेंदोला को पत्र लिखकर सिंधिया को जननायक, जनसेवक, सबसे पुरानी पार्टी के युवा तुर्क और वर्तमान भारतीय राजनीति की तरुणाई जैसे शब्दों से संबोधित किया है.मेंदोला को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि मुझे यह मालूम है कि सिंधिया ने आपके पत्र का जवाब नहीं देंगे. वे हमारी प्रेरणा हैं. ऊर्जा का अक्षत स्रोत हैं, इसलिए हमारे जैसे लाखों कार्यकर्ता उनके साथ हैं. पाठक ने पत्र में लिखा है कि आप समझ लें, कहीं कोई टकराव नहीं है. आप मुझसे उम्र और राजनीतिक अनुभव में काफी बड़े हैं, लेकिन सिंधिया को लिखे पत्र को पवनसुत हनुमानजी के माध्यम से अध्यात्मिक कलेवर देने का आपका असफल प्रयास है, जिससे आपकी स्वार्थी राजनीतिक महत्वाकांक्षा की दुर्गंध आती है. पत्र में पाठक ने शिवराज सरकार के कार्यकाल में हुए घोटालों का भी जिक्र किया है. 

टॅग्स :कमलनाथज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटकौन हैं महान आर्यमन सिंधिया?, दादा माधवराव सिंधिया और पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद बने मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ अध्यक्ष

भारतमध्य प्रदेश कांग्रेसः ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना क्षेत्र में दिग्विजय सिंह के विधायक पुत्र जयवर्धन बने अध्यक्ष, कांग्रेस ने 71 जिलाध्यक्षों की घोषणा की, देखिए पूरी सूची

भारतमध्य प्रदेश से ही नहीं, छिंदवाड़ा से सांसद हैं?, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सांसद बंटी विवेक साहू की चुटीले अंदाज में तारीफ की, देखिए वीडियो

भारतMadhav Tiger Reserve: छोड़े बाघ-बाघिन, माधव टाइगर रिजर्व का शुभारंभ?, सीएम मोहन यादव ने इस बात पर दिया जोर?

भारतNagpur RSS Vijayadashmi Utsav 1925-2024: पीएम मोदी और अमित शाह ने आरएसएस कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस पर बधाई दी, एक्स पर लिखा...

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई