'शिवराज सरकार का अभिन्न अंग बन चुके हैं भ्रष्टाचार, घोटाले, फर्जीवाड़े', कमलनाथ हुए हमलावर, इस मुद्दे पर की उच्च स्तरीय जांच की मांग

By मनाली रस्तोगी | Published: October 21, 2022 02:27 PM2022-10-21T14:27:27+5:302022-10-21T14:33:12+5:30

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार में हर योजना, हर काम में भ्रष्टाचार के मामले सामने आते है। चाहे वर्तमान में पोषण आहार का मामला हो, गरीबों को राशन का मामला हो, कारम डैम निर्माण का मामला हो या पूर्व के सिंहस्थ से लेकर पौधारोपण, व्यापमं, डंपर, ई-टेंडर व अन्य मामले हो।

Kamal Nath attacks MP government over alleged corruption in Mahakal Lok construction | 'शिवराज सरकार का अभिन्न अंग बन चुके हैं भ्रष्टाचार, घोटाले, फर्जीवाड़े', कमलनाथ हुए हमलावर, इस मुद्दे पर की उच्च स्तरीय जांच की मांग

'शिवराज सरकार का अभिन्न अंग बन चुके हैं भ्रष्टाचार, घोटाले, फर्जीवाड़े', कमलनाथ हुए हमलावर, इस मुद्दे पर की उच्च स्तरीय जांच की मांग

Highlightsकमलनाथ ने कहा कि भ्रष्टाचार, घोटाले, फर्जीवाड़े यह शिवराज सरकार का अभिन्न अंग बन चुका है।मध्य प्रदेश कांग्रेस लगातार इस मुद्दे को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साध रही है। एमपी कांग्रेस ने 11 अक्टूबर को महाकाल कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए भीड़ इकट्ठा करने के लिए परिवहन, भोजन और पानी की व्यवस्था को लेकर निशाना साधा था।

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में 'महाकाल लोक' के निर्माण में कथित भ्रष्टाचार की खबरों को लेकर शुक्रवार को राज्य सरकार पर हमला बोला। 

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "शिवराज सरकार में हर योजना, हर काम में भ्रष्टाचार के मामले सामने आते है। चाहे वर्तमान में पोषण आहार का मामला हो, गरीबों को राशन का मामला हो, कारम डैम निर्माण का मामला हो या पूर्व के सिंहस्थ से लेकर पौधारोपण, व्यापमं, डंपर, ई-टेंडर व अन्य मामले हो।"

उन्होंने लिखा, "अब उज्जैन के महाकाल लोक के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार की खबरें, बेहद चिंताजनक है इन खबरों से करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई है। इसकी निष्पक्ष, उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए।" 

कमलनाथ ने आगे कहा, "इसके दोषी कोई भी हो, बख्शे नहीं जाना चाहिए। भ्रष्टाचार, घोटाले, फर्जीवाड़े यह शिवराज सरकार का अभिन्न अंग बन चुका है।" मध्य प्रदेश कांग्रेस लगातार इस मुद्दे को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साध रही है। एमपी कांग्रेस ने 11 अक्टूबर को महाकाल कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए भीड़ इकट्ठा करने के लिए परिवहन, भोजन और पानी की व्यवस्था को लेकर निशाना साधा था।

Web Title: Kamal Nath attacks MP government over alleged corruption in Mahakal Lok construction

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे