कल्याण डोंबिवली और वाराणसी संयुक्त रूप से कोविड नवोन्मेष पुरस्कार के विजेता घोषित किये गये

By भाषा | Updated: June 25, 2021 21:20 IST2021-06-25T21:20:52+5:302021-06-25T21:20:52+5:30

Kalyan Dombivli and Varanasi jointly declared winners of COVID Innovation Award | कल्याण डोंबिवली और वाराणसी संयुक्त रूप से कोविड नवोन्मेष पुरस्कार के विजेता घोषित किये गये

कल्याण डोंबिवली और वाराणसी संयुक्त रूप से कोविड नवोन्मेष पुरस्कार के विजेता घोषित किये गये

ठाणे, 25 जून महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण डोंबिवली और उत्तर प्रदेश के वाराणसी को संयुक्त रूप से केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा कोविड नवोन्मेष पुरस्कार का विजेता घोषित किया गया है। एक नगर निगम अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कल्याण डोंबिवली नगर निगम (केडीएमसी) की एक विज्ञप्ति के अनुसार, आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने स्मार्ट सिटीज में विभिन्न श्रेणियों के तहत किये गये कार्य के संबंध में पिछले साल 25 अगस्त को एक प्रतियोगिता आयोजित की थी, जिसमें 100 से अधिक क्षेत्रों ने हिस्सा लिया था।

विज्ञप्ति के अनुसार, केडीएमसी का प्रजेंटेशन स्मार्ट कल्याण डोंबिवली डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने प्रस्तुत किया। केडीएमसी और वाराणसी को केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी द्वारा संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया।

केडीएमसी के प्रमुख विजय सूर्यवंशी ने बताया कि कई डॉक्टरों, अर्धचिकित्साकर्मियों, स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों, एनजीओ और निर्वाचित प्रतिनिधियों आदि की कटिबद्धता से नगर निगम ने यह पुरस्कार जीता है।

पत्र सूचना कार्यालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार कोविड प्रबंधन के लिए नवोन्मेष पुरस्कार इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड्स 2020 के तहत दिया गया है और महामारी से जुड़े इस विषय को सामाजिक पहलू, शासन , संस्कृति, शहरी पर्यावरण आदि जैसे पारंपरिक विषयों के साथ पहली बार जोड़ा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kalyan Dombivli and Varanasi jointly declared winners of COVID Innovation Award

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे