लाइव न्यूज़ :

Kaiserganj constituency: क्या सपा, बसपा की चुनौती के सामने पिता का दबदबा कायम रख पाएंगे छोटे 'भूषण'?

By रुस्तम राणा | Updated: May 18, 2024 18:18 IST

Kaiserganj constituency: कैसरगंज सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को वोट डाले जाएंगे। इसमें पांच विधानसभा सीटें शामिल हैं, जिनमें पयागपुर, कैसरगंज, कटरा बाजार, कर्नलगंज और तरबगंज शामिल हैं।

Open in App
ठळक मुद्दे67 वर्षीय भाजपा के कद्दावर नेता को 2024 के लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया गया डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख पर छह महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगायाइस सीट से बृज भूषण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह सपा उम्मीदवार राम भगत मिश्रा के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं

Kaiserganj constituency: यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद बृज भूषण सिंह को हटाने और उनके बेटे करण भूषण सिंह के साथ जाने के बाद, भारतीय जनता पार्टी के इस कदम से छह बार के संसद सदस्य के प्रभाव को उजागर करते हुए परिवार के भीतर सीट की लड़ाई बरकरार रखी गई है। 67 वर्षीय भाजपा के कद्दावर नेता को 2024 के लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया गया क्योंकि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख पर छह महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है, जिन्होंने उनके खिलाफ लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन किया था। इस महीने की शुरुआत में, दिल्ली की एक अदालत ने आदेश दिया कि उनके खिलाफ आरोप लगाए जाएं।

कैसरगंज सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को वोट डाले जाएंगे। इसमें पांच विधानसभा सीटें शामिल हैं, जिनमें पयागपुर, कैसरगंज, कटरा बाजार, कर्नलगंज और तरबगंज शामिल हैं। बृज भूषण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राम भगत मिश्रा के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं, जो श्रावस्ती जिला पंचायत अध्यक्ष और श्रावस्ती के पूर्व भाजपा सांसद दद्दन मिश्रा के बड़े भाई हैं, जबकि बहुजन समाज पार्टी ने नरेंद्र पांडे को मैदान में उतारा है।

सिंह के छोटे बेटे करण इस सीट पर परिवार की पकड़ मजबूत बनाए रखना चाहेंगे, उनके पिता बृजभूषण छह बार वहां से जीत चुके हैं, जबकि उनकी मां केतकी भी गोंडा से पूर्व सांसद थीं। बृजभूषण के बड़े बेटे प्रतीक भी गोंडा से दो बार विधायक रहे। 2019 के चुनाव में बृजभूषण सिंह को 5,81,358 वोट मिले, उन्होंने बसपा उम्मीदवार 3,19,757 को हराया। ठाकुर नेता ने कहा कि उनके बेटे करण भूषण सिंह ने कैसरगंज और आसपास के जिलों में महत्वपूर्ण समर्थन हासिल किया है।

पार्टी की ओर से घोषणा से पहले बृजभूषण को भरोसा था कि बीजेपी उन्हें इस सीट से दोबारा टिकट देगी। उन्होंने कहा कि 99.9 फीसदी संभावना है कि वह इस सीट से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा, “मैं अभी उम्मीदवार नहीं हूं। लेकिन कैसरगंज लोकसभा सीट पर बीजेपी का कोई मुकाबला नहीं है. पिछली बार 2 लाख से ज्यादा वोटों से मिली थी जीत; कार्यकर्ताओं ने इस बार 5 लाख वोट का नारा दिया है. यदि भगवान ने यह निर्णय लिया है तो मैं क्या कर सकता हूँ? लेकिन मैं प्रबल दावेदार हूं, इसलिए 99.9 प्रतिशत लड़ूंगा, 0.1 प्रतिशत ही रहेगा।'

उत्तर प्रदेश में कैसरगंज के अलावा, अमेठी, लखनऊ, मोहनलालगंज, हमीरपुर, जालौन, झाँसी, बांदा, फ़तेहपुर, कौशांबी, फैजाबाद, बाराबंकी, रायबरेली और गोंडा में 20 मई को मतदान होगा।

टॅग्स :बृज भूषण शरण सिंहकैसरगंजBJPसमाजवादी पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट