काल बैसाखी ने सिलीगुड़ी में उत्पात मचाया

By भाषा | Updated: April 22, 2021 17:31 IST2021-04-22T17:31:51+5:302021-04-22T17:31:51+5:30

Kaal Baisakhi created a furore in Siliguri | काल बैसाखी ने सिलीगुड़ी में उत्पात मचाया

काल बैसाखी ने सिलीगुड़ी में उत्पात मचाया

सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल), 22 अप्रैल उत्तरी बंगाल के सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों में बृहस्पतिवार की सुबह 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार वाले काल बैसाखी तूफान से सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि ‘काल बैसाखी’ की तेज हवाओं के कारण कई पेड़ उखड़ गए, बिजली आपूर्ति आधित हुई और कई महत्वपूर्ण सड़कें अवरुद्ध हो गयीं।

उन्होंने बताया कि शहर में सुबह करीब 10 बजे काले बादल छाए और तूफान के साथ हल्की बारिश हुई।

उन्होंने बताया कि पेड़ उखड़ कर गिरने से हिल कार्ट रोड, सेवक रोड, एसएफ रोड और बर्दवान रोड आदि कई अवरूद्ध हो गए हैं। उन्होंने बताया कि बिजली की तारों पर पेड़ गिरने के कारण गई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है।

सड़कों को खाली करने के लिए आपदा प्रबंधन टीम के कर्मचारी काम कर रहे हैं।

तूफान से पड़ोसी जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिलों में भी जन-जीवन प्रभावित हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kaal Baisakhi created a furore in Siliguri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे