मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने मानी हार, कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने कहा- अब नहीं बचेगी हमारी सरकार, सिंधिया पर लालच का आरोप

By अनुराग आनंद | Updated: March 10, 2020 13:22 IST2020-03-10T13:01:44+5:302020-03-10T13:22:41+5:30

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद ट्वीट कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी है। इसके तुरंत बाद कांग्रेस पार्टी के नेता केसी वेणुगोपाल की तरफ से भी इस मामले में बयान आ गया है।

Jyotiraditya Scindia made this allegation against Sonia Gandhi in the resignation letter, then Congress leader Adhir Ranjan said - our government will not survive in MP | मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने मानी हार, कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने कहा- अब नहीं बचेगी हमारी सरकार, सिंधिया पर लालच का आरोप

ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस नेता अधीर रंजन ने कहा कि  MP में अब हमारी सरकार नहीं बचेगी।केसी वेणुगोपाल ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस से निष्कासित करने की मंजूरी दे दी है।

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस्तीफा दिया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ से नाराज चल रहे सिंधिया ने मंगलवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर इस्तीफा दे दिया। सिंधिया ने खुद ट्वीट कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी है। इसके तुरंत बाद कांग्रेस पार्टी के नेता केसी वेणुगोपाल और अधीर रंजन चौधरी की तरफ से भी इस मामले में बयान आ गया है।

केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को तत्काल प्रभाव से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से निष्कासित करने की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही सिंधिया के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने कहा कि  MP में अब हमारी सरकार नहीं बचेगी।

Adhir Ranjan Chaudhary, Congress leader in Lok Sabha: So yes it will indeed be a loss to our party and I don't think our Govt in Madhya Pradesh will survive. This is the present-day politics of BJP, always tries to topple and destabilize opposition govts https://t.co/XkiPiEwIjOpic.twitter.com/kM7RSbZihn

— ANI (@ANI) March 10, 2020

इसके साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफ़े पर कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उनको राज्यसभा में MP बनने के लिए टिकट दी फिर भी उनको ये रास नहीं आता क्योंकि मोदी जी उनको कह दिए कि तुम्हें हम मंत्री पद देंगे। सिंधिया देख रहे हैं​​ कि मंत्री पद इससे ज्यादा मुनाफे का होगा।

इसके साथ ही अधीर रंजन चौधरी ने ये भी कहा कि हम उनका सम्मान करते थे कि राजा का बेटा हैं और वह हार्वर्ड वाले हैं। लेकिन लालच लोगों को कहां से कहां ले जाता है। कांग्रेस में वो जरूर राजा की हैसियत में विराजमान थे लेकिन बीजेपी में जा कर उन्हें जरूर प्रजा बनना पड़ेगा।

KC Venugopal, Congress: The Congress President has approved the expulsion of Jyotiraditya Scindia from the Indian National Congress with immediate effect for anti-party activities. https://t.co/NpsGIvfmJRpic.twitter.com/AF10ZyqtJE

— ANI (@ANI) March 10, 2020

बता दें कि सिंधिया ने इस्तीफे का फैसला दिल्ली में आज सुबह गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद लिया।  इस्तीफा देने से पहले सिंधिया दिल्ली में सुबह अपने आवास से निकलकर सीधे गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे और इसके बाद शाह के साथ ही वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास गए थे। पीएम के आवास पर सिंधिया की बैठक सुबह 10.45 बजे शुरू हुई। जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर  इस्तीफे की जानकारी दी। 

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी चिट्ठी में लिखी ये बात-
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी चिट्ठी में सोनिया को सबकुछ जानते हुए कुछ नहीं करने आरोप लगाया। उन्होंने लिखा, 'मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं और जैसा कि आपको अच्छी तरह पता है कि पिछले एक साल से यह मार्ग प्रशस्त किया गया है।' आज भी मैं अपने राज्य और देश के लोगों की रक्षा करने के अपने लक्ष्य और उद्देश्य पर अडिग हूं।

pic.twitter.com/DWSKdYO0jG

— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 10, 2020

बीजेपी ने बुलाई संसदीय बोर्ड की बैठक

सिंधिया के पाले में आते ही बीजेपी ने सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। आज बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के साथ बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक भी बुलाई गई है। इस बैठक में मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार बनाने को हरी झंडी दी जाएगी।


 

English summary :
MP News Update: On the resignation of Jyotiraditya Scindia, KC Venugopal said - Congress president gave approval to expel with immediate effect


Web Title: Jyotiraditya Scindia made this allegation against Sonia Gandhi in the resignation letter, then Congress leader Adhir Ranjan said - our government will not survive in MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे