लक्ष्मीबाई...1857 और धोखा! गद्दार कहे जाने पर भड़के सिंधिया, कांग्रेस से पूछा- मेरे पिता और मुझे पार्टी में क्यों शामिल किया था

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 23, 2023 09:04 AM2023-07-23T09:04:14+5:302023-07-23T09:08:07+5:30

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से पूछा है कि उन्हें और उनके पिता को पार्टी में क्यों शामिल किया गया था। कांग्रेस छोड़ भाजपा में जा चुके सिंधिया की आलोचना करते हुए एक पोस्टर चर्चा में था। जानिए पूरा मामला...

jyotiraditya Scindia furious after called traitor, asked why congress included me and my father in congress | लक्ष्मीबाई...1857 और धोखा! गद्दार कहे जाने पर भड़के सिंधिया, कांग्रेस से पूछा- मेरे पिता और मुझे पार्टी में क्यों शामिल किया था

मेरे पिता और मुझे कांग्रेस में क्यों शामिल किया था: ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल फोटो)

ग्वालियर: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले दिनों कांग्रेस द्वारा की गई उनकी आलोचना पर कहा कि ऐसा था तो उनके पिता और उन्हें कांग्रेस में क्यों शामिल किया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘ देखो वे अपना काम करेंगे। जिन्होंने इतिहास का एक पन्ना भी नहीं पढ़ा है उन्हें जो बोलना है बोलने दीजिए। मेरे और मेरे परिवार के कर्म, विचार और विचारधारा ग्वालियर, ग्वालियर संभाग, मप्र और राष्ट्र के लिए समर्पित हैं। .. यदि उन्हें इतनी ही चिंता थी तो उन्होंने मेरे पिताजी (माधवराव सिंधिया), और फिर मुझे कांग्रेस में क्यों शामिल किया।’’

प्रियंका की यात्रा के दौरान स्मारक पर पोस्टर लगाए गए थे कि 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सिंधियाओं ने रानी लक्ष्मीबाई, तथा 1969 और 2020 में कांग्रेस को धोखा दिया। इन पोस्टरों को पुलिस ने हटा दिया।

शुक्रवार को रैली में प्रियंका के बोलने से पहले विपक्ष के नेता गोविंद सिंह ने अपने संबोधन में कहा, "पहले इस परिवार (सिंधिया) ने लक्ष्मीबाई को धोखा दिया और फिर 1967 में कांग्रेस को धोखा दिया (जब ज्योतिरादित्य सिंधिया की दादी ने मप्र में कांग्रेस को गिरा दिया) और अब अपनी संपत्ति बचाने के लिए 2020 में कांग्रेस की सरकार गिराकर विश्वासघात किया।"

उन्होंने आरोप लगाया, “लक्ष्मीबाई ने यहीं अंतिम सांस ली। भिंड की जनता ने उनका समर्थन किया। वह ग्वालियर के महाराज के अनुरोध पर यहां आई थीं। अगर लक्ष्मीबाई को साथ मिलता तो आजादी 100 साल पहले ही आ गई होती। विश्वासघात का इतिहास दोहराया जा रहा है।”

Web Title: jyotiraditya Scindia furious after called traitor, asked why congress included me and my father in congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे