पलामू में फांसी पर लटका पाया गया किशोर

By भाषा | Updated: May 20, 2021 18:59 IST2021-05-20T18:59:13+5:302021-05-20T18:59:13+5:30

Juvenile found hanged in Palamu | पलामू में फांसी पर लटका पाया गया किशोर

पलामू में फांसी पर लटका पाया गया किशोर

मेदिनीनगर (झारखंड), 20 मई पलामू जिले के सतबरवा में बृहस्पतिवार को सोलह वर्षीय एक किशोर अमरूद के पेड़ से फांसी पर लटका पाया गया।

मेदिनीनगर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी एस विजय शंकर ने बताया कि फिलहाल यह बता पाना मुश्किल है कि मामला हत्या का है अथवा आत्महत्या।

उन्होंने बताया कि शव को अत्यंत परीक्षण के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजा गया है और उसकी रिपोर्ट के आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि किशोर की मौत कैसे हुई।

पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि किशोर प्राज्जवल कुमार के पिता सुनील कुमार के बयान पर सतबरवा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है ।

पुलिस के अनुसार किशोर का घर घटना स्थल से आधे किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । पिता के बयान से अभी स्पष्ट नहीं है कि उसका पुत्र गत शाम, रात या आज अपने आवास से अकेले निकला अथवा किसी परिचित के साथ निकला था।

पुलिस ने बताया कि पेड़ में गमछे के सहारे फांसी का फंदा बनाया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Juvenile found hanged in Palamu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे