लखीमपुर के पीड़ितों को न्याय देना होगा: राहुल

By भाषा | Updated: October 8, 2021 22:09 IST2021-10-08T22:09:39+5:302021-10-08T22:09:39+5:30

Justice must be given to the victims of Lakhimpur: Rahul | लखीमपुर के पीड़ितों को न्याय देना होगा: राहुल

लखीमपुर के पीड़ितों को न्याय देना होगा: राहुल

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लखीमपुर हिंसा के बाद वहां के अपने दौरे से जुड़ा एक वीडियो जारी करते हुए शुक्रवार को कहा कि पीड़ितों को न्याय देना होगा।

उन्होंने वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘लखीमपुर के पीड़ितों को न्याय देना होगा!’’

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में प्रदर्शनकारी किसानों की मौत के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को मौके पर जाते समय हिरासत में लिया गया था और वह दो दिनों तक पुलिस की अभिरक्षा में थीं।

इसके बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी।

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में गत रविवार को उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Justice must be given to the victims of Lakhimpur: Rahul

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे