वीके सिंह ने कहा- गैर-कानूनी तरीके से इराक गए थे मारे गए 39 भारतीय, कहीं नहीं मिला रिकॉर्ड

By पल्लवी कुमारी | Published: April 3, 2018 09:53 AM2018-04-03T09:53:15+5:302018-04-03T09:53:15+5:30

विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने इराक में मारे गए 38 भारतीय नागरिकों के शवों के अवशेष परिजनों को सौंप दिया।

junior Union minister for external affairs V K Singh says 39 Indians killed by Islamic State terrorists travelled to Iraq illegally | वीके सिंह ने कहा- गैर-कानूनी तरीके से इराक गए थे मारे गए 39 भारतीय, कहीं नहीं मिला रिकॉर्ड

वीके सिंह ने कहा- गैर-कानूनी तरीके से इराक गए थे मारे गए 39 भारतीय, कहीं नहीं मिला रिकॉर्ड

नई दिल्ली, 3 अप्रैल: विदेश राज्य मंत्री  वी के सिंह ने इराक में मारे गए 38 भारतीय नागरिकों के शवों के अवशेष परिजनों को सौंप दिया। एक भारतीय का शव इसलिए नहीं सौंपा गया है क्योंकि उनका शिनाख्त नहीं हो पाया। 2 अप्रैल को देर शाम शवों को वापस लाने के बाद वी के सिंह ने कहा कि 39 भारतीय अवैध रूप से वहां गए थे। 

वीके सिंह ने कहा, सभी 39 मारे गए भारतीयों का मिडिल ईस्ट देशों के किसी भी भारतीय दूतावास में कोई रिकॉर्ड नहीं है। इससे ये साफ जाहिर होता है कि ये लोग गैरकानूनी तरीके से किसी ट्रैवल एजेंट के जरिए इराक पहुंचे थे। 

यह भी पढ़ें- इराक से भारत लाए गए 38 भारतीयों के शव, परिजनों ने लेने से किया इनकार, रखी ये माँग

वीके सिंह ने यहां देशवासियों से अपील भी की वह इस तरीके से अवैध एजेंटों के जरिए गैरकानूनी ढंग से विदेश नहीं जाए। अगर वह इस तरीके से विदेश जाते हैं और वहां कोई भी किसी तरह की कोई समस्या होती है तो सरकार को उनके बारे में पता लगाने में बहुत मुश्किल होती है। 

वीके सिंह 38 भारतीय नागरिकों के शव और अवशेषों को एक विशेष विमान से 2 अप्रैल को वापस लेकर लौटे थे। इनमें से 27 शव पंजाब अमृतसर के थे और 6 बिहार के थे। पंजाब सरकार और बिहार सरकार ने मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। 

Web Title: junior Union minister for external affairs V K Singh says 39 Indians killed by Islamic State terrorists travelled to Iraq illegally

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे