नीट-पीजी काउंसलिंग में देरी के विरोध में प्रदर्शन में शामिल हुए असम के जूनियर डॉक्टर

By भाषा | Updated: November 27, 2021 22:31 IST2021-11-27T22:31:21+5:302021-11-27T22:31:21+5:30

Junior doctors of Assam joined the protest against the delay in NEET-PG counseling | नीट-पीजी काउंसलिंग में देरी के विरोध में प्रदर्शन में शामिल हुए असम के जूनियर डॉक्टर

नीट-पीजी काउंसलिंग में देरी के विरोध में प्रदर्शन में शामिल हुए असम के जूनियर डॉक्टर

गुवाहाटी, 27 नवंबर असम के सरकारी मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टरों ने नीट-पीजी 2021 की काउंसलिंग में हो रही देरी के खिलाफ शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। जूनियर डॉक्टरों का दावा है कि काउंसलिंग में हो रही देरी की वजह से डॉक्टरों के ऊपर काम का दबाव बढ़ गया है।

यह विरोध प्रदर्शन 27 नवंबर से अस्पतालों में बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) सेवाओं को निलंबित करने के लिए फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (एफओआरडीए) द्वारा राष्ट्रव्यापी आह्वान का एक हिस्सा है।

यहां गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) के प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने कहा कि काउंसलिंग प्रक्रिया में देरी के कारण काम का दबाव काफी बढ़ रहा है।

विरोध प्रदर्शन में शामिल एक जूनियर डॉक्टर ने कहा,“हम समझते हैं कि महामारी के कारण इस प्रक्रिया में देरी हुई। लेकिन देरी बहुत लंबी हो गई है। हमारी मांग है कि काउंसलिंग जल्द से जल्द पूरी की जाए। कोविड ने हम पर एक अतिरिक्त काम का बोझ डाल दिया है। हमें आधे पद खाली रहने की स्थिति में काम करना पड़ रहा है। हमें उम्मीद है कि सत्ता में बैठे लोग हमारी समस्या को समझेंगे।”

डिब्रूगढ़, जोरहाट और तेजपुर के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के जूनियर डॉक्टर भी देशव्यापी आंदोलन में शामिल हुए। इस दौरान डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा को बंद रखा और अस्पताल परिसर में प्रदर्शन में शामिल हुए।

एसोसिएशन ने केंद्र और उच्चतम न्यायालय से नीट-पीजी 2021 की काउंसलिंग और मेडिकल कॉलेजों में विद्यार्थियों के प्रवेश में तेजी लाने के अलावा अदालती कार्यवाही में अविलंब तेजी लाने का आग्रह किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Junior doctors of Assam joined the protest against the delay in NEET-PG counseling

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे