जुबली हिल्स विधानसभा सीट उपचुनावः मतगणना जारी, पोस्टल बैलेट शुरू, सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीआरएस के लिए अहम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 14, 2025 08:23 IST2025-11-13T16:32:23+5:302025-11-14T08:23:58+5:30

Jubilee Hills Assembly seat by-election: जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर मंगलवार को हुए उपचुनाव में 48.47 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

Jubilee Hills Assembly seat by-election Know date, time where to watch Results Congress BRS Sunita faces Naveen Yadav L Deepak Reddy make triangular | जुबली हिल्स विधानसभा सीट उपचुनावः मतगणना जारी, पोस्टल बैलेट शुरू, सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीआरएस के लिए अहम

photo-lokmat

HighlightsJubilee Hills Assembly seat by-election: बीआरएस विधायक मगंती गोपीनाथ के निधन के बाद कराया गया।Jubilee Hills Assembly seat by-election: बीआरएस ने उनकी पत्नी सुनीता को उम्मीदवार बनाया।Jubilee Hills Assembly seat by-election: कांग्रेस ने नवीन यादव को उतारा है।

हैदराबादः तेलंगाना के जुबली हिल्सउपचुनाव के नतीजे शुक्रवार 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के साथ घोषित किए जाएंगे। बीआरएस विधायक मगंती गोपीनाथ के इस साल जून में निधन के कारण जुबली हिल्सउपचुनाव कराना ज़रूरी हो गया था। इस निर्वाचन क्षेत्र में 11 नवंबर को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ था, जिसमें मात्र 48.47 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। उपचुनाव सत्तारूढ़ कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) दोनों के लिए अहम माना जा रहा है। यह उपचुनाव जून में बीआरएस विधायक मगंती गोपीनाथ के निधन के बाद कराया गया।

बीआरएस ने उनकी पत्नी सुनीता को उम्मीदवार बनाया, जबकि कांग्रेस ने नवीन यादव को उतारा है जिन्हें असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम का समर्थन प्राप्त है। भाजपा ने एल दीपक रेड्डी को मैदान में उतारा है। वोटों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी। 

यादव (41) ने 2014 के तेलंगाना विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम की ओर से और 2018 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। वह 2023 में कांग्रेस में शामिल हुए थे। इस साल जून में दिल का दौरा पड़ने से भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधायक मगंती गोपीनाथ के निधन के कारण यह उपचुनाव हो रहा है।

तेलंगाना में जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतगणना 14 नवंबर को होगी। यह उपचुनाव सत्तारूढ़ कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के आयुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.वी. कर्णन ने संवाददाताओं को बृहस्पतिवार को बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी।

सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी, उसके बाद 10 चक्र में मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि 11 नवंबर को हुए मतदान में 48.49 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था। कुल पात्र मतदाताओं की संख्या 4.01 लाख थी, जिनमें से 1.94 लाख लोगों ने मतदान किया।

मतगणना प्रक्रिया के लिए सुरक्षा सहित व्यापक व्यवस्था की गई है। इस वर्ष जून में बीआरएस विधायक मगंती गोपीनाथ के निधन के कारण यह उपचुनाव आवश्यक हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस सीट से एल. दीपक रेड्डी को मैदान में उतारा है जबकि गोपीनाथ की पत्नी सुनीता बीआरएस की उम्मीदवार हैं।

सत्तारूढ़ कांग्रेस के उम्मीदवार नवीन यादव हैं, जिन्हें असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) का समर्थन प्राप्त है। हालांकि उपचुनाव के परिणाम से कांग्रेस सरकार की सत्ता पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन इसे मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की सरकार की लोकप्रियता की परीक्षा के रूप में देखा जाएगा।  

Web Title: Jubilee Hills Assembly seat by-election Know date, time where to watch Results Congress BRS Sunita faces Naveen Yadav L Deepak Reddy make triangular

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे