समाचार पोर्टल के संपादक पर राजद्रोह का मामला दर्ज होने के खिलाफ सिलचर में पत्रकारों ने किया प्रदर्शन
By भाषा | Updated: December 7, 2021 23:24 IST2021-12-07T23:24:00+5:302021-12-07T23:24:00+5:30

समाचार पोर्टल के संपादक पर राजद्रोह का मामला दर्ज होने के खिलाफ सिलचर में पत्रकारों ने किया प्रदर्शन
सिलचर/हैलाकांदी, सात दिसंबर असम में बराक घाटी के पत्रकारों ने एक स्थानीय समाचार पोर्टल पर लिखे गए संपादकीय को लेकर उसके संपादक के विरुद्ध लगाए गए राजद्रोह के आरोप तत्काल वापस लेने की मंगलवार को मांग की।
समाचार पोर्टल के संपादक अनिर्बन रॉय चौधरी के खिलाफ दर्ज मामले को वापस लेने की मांग को लेकर सिलचर प्रेस क्लब की अगुवाई में प्रदर्शन किया गया। संपादक पर आरोप है कि उन्होंने बराक घाटी में असमी और बंगाली भाषी लोगों के बीच विभाजन पैदा करने के उद्देश्य से संपादकीय लिखा।
इस संबंध में शुक्रवार को रॉय चौधरी पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। सिलचर प्रेस क्लब के सचिव शंकर डे ने कहा, “जब तक उनके (रॉय चौधरी) विरुद्ध दर्ज राजद्रोह का मामला वापस नहीं लिया जाता, तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।