जम्मू-कश्मीर पुलिस और एनआईए का संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

By भाषा | Updated: July 17, 2021 20:08 IST2021-07-17T20:08:53+5:302021-07-17T20:08:53+5:30

Joint training program of J&K Police and NIA concluded | जम्मू-कश्मीर पुलिस और एनआईए का संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

जम्मू-कश्मीर पुलिस और एनआईए का संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

श्रीनगर, 17 जुलाई जम्मू-कश्मीर पुलिस के क्षमता निर्माण को लेकर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के साथ एक सप्ताह का संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को यहां संपन्न हुआ। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य जांच अधिकारियों के कौशल को बढ़ाना और उन्हें विभिन्न मामलों से निपटने में विशेषज्ञ बनाना है।

प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन यहां पुलिस मुख्यालय में किया गया और समापन सत्र की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (समन्वय) मुख्यालय दानिश राणा ने की।

एक सप्ताह चले इस कार्यक्रम में एनआईए के आईजी (जांच) ज्ञानेंद्र कुमार वर्मा, मध्य कश्मीर रेंज के डीआईजी अमित कुमार, एनआईए मुख्यालय में डीआईजी (प्रशिक्षण) डॉ संजुक्ता पाराशर और अन्य राजपत्रित व गैर-राजपत्रित जांच अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर एडीजीपी राणा ने कहा कि कार्यक्रम सफल रहा।

उन्होंने कहा, ''मेरा दृढ़ विश्वास है कि प्रशिक्षु प्रतिभागी एनआईए अधिकारियों और शिक्षकों के साथ बातचीत करके समृद्ध हुए हैं।''

प्रशिक्षण कार्यक्रम में यूएपीए के संबंध में आईपीसी, सीआरपीसी और साक्ष्य अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों से संबंधित मुद्दों को शामिल किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Joint training program of J&K Police and NIA concluded

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे