जॉनसन एंड जॉनसन ने संक्रमण रोधी अपने टीके के तीसरे चरण के परीक्षण की इजाजत मांगी
By भाषा | Updated: April 19, 2021 23:26 IST2021-04-19T23:26:20+5:302021-04-19T23:26:20+5:30

जॉनसन एंड जॉनसन ने संक्रमण रोधी अपने टीके के तीसरे चरण के परीक्षण की इजाजत मांगी
नयी दिल्ली,19 अप्रैल दवा निर्माता कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने भारत के दवा नियामक से कोरोना वायरस संक्रमण रोधी अपने टीके के तीसरे चरण के परीक्षण की भारत में अनुमति मांगी है और साथ ही आयात लाइसेंस की भी मांग की है।
कंपनी द्वारा बनाया जा रहा टीका केवल एक खुराक वाला है।
सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कंपनी ने अपने आवेदन पर निर्णय के लिए केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की कोविड-19 पर विशेषज्ञ समिति की बैठक शीघ्र बुलाने का आग्रह किया है।
सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने 12 अप्रैल को ‘सुगम’ ऑनलाइन पोर्टल के जरिए ‘ग्लोबल क्लिनिकल ट्रायल डिवीजन’ में आवेदन किया था।
इस संबंध में एक सूत्र ने कहा कि कुछ जटिलताओं के चलते जॉनसन एंड जॉनसन ने सोमवार को दोबारा आवेदन किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।