जोधपुर हिंसाः भीलवाड़ा में 2 युवकों पर हमले के बाद इंटरनेट सेवाएं 24 घंटे के लिए बंद, उपद्रव के मामले में 211 गिरफ्तार, कर्फ्यू जारी

By अनिल शर्मा | Published: May 5, 2022 02:01 PM2022-05-05T14:01:23+5:302022-05-05T14:09:22+5:30

जोधपुर हिंसा मामले में राज्य के पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि जोधपुर शहर में स्थिति नियंत्रण में है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हरसंभव कदम उठा रही है।

Jodhpur Violence Internet services closed for 24 hours after attack on 2 youths in Bhilwara 211 arrested | जोधपुर हिंसाः भीलवाड़ा में 2 युवकों पर हमले के बाद इंटरनेट सेवाएं 24 घंटे के लिए बंद, उपद्रव के मामले में 211 गिरफ्तार, कर्फ्यू जारी

जोधपुर हिंसाः भीलवाड़ा में 2 युवकों पर हमले के बाद इंटरनेट सेवाएं 24 घंटे के लिए बंद, उपद्रव के मामले में 211 गिरफ्तार, कर्फ्यू जारी

Highlightsभीलवाड़ा के सांगानेर इलाके में  बुधवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने 2 युवकों पर हमला कर दियाअज्ञात लोगों ने दोनों युवकों की पिटाई की फिर उनकी बाईक में आग लगा दीजोधपुर के बाद भीलवाड़ा में भी इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है

जोधपुर/भीलवाड़ाः राजस्थान के जोधपुर में ईद के मौके पर हुए उपद्रव के सिलसिले में अब तक 211 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि शहर में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन कर्फ्यू जारी रहा। पुलिस के अनुसार शहर में स्थिति नियंत्रण में और शांतिपूर्ण है।

उधर, भीलवाड़ा के सांगानेर इलाके में  बुधवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने 2 युवकों पर हमला कर उनकी बाइक को आग के हवाले कर दिया जिसके बाद इलाके में इंटरनेट सेवा 24 घंटे के लिए निलंबित कर दी गई है।  भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने गुरुवार को बताया कि हम मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि दोनों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। 

वहीं जोधपुर हिंसा मामले में राज्य के पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि जोधपुर शहर में स्थिति नियंत्रण में है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हरसंभव कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि उपद्रव की घटनाओं के सिलसिले में पुलिस ने अब तक कुल 211 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 191 को भादंसं की धारा 151 के तहत व 20 को अन्य मुकदमों में गिरफ्तार किया गया है। अब तक कुल 19 एफआईआर दर्ज की गई हैं।

लाठर ने कहा कि शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हर संभव कदम उठा रही है। शांति समिति की बैठकें आयोजित कर सद्भावना का प्रयास जारी है। इसके साथ ही उन्होंने आमजन से शांति व्यवस्था बनाए रखने, अफवाहों पर विश्वास न करने और अफवाहों के बारे में तत्काल स्थानीय पुलिस अधिकारियों को सूचित करने की अपील की है। शहर में सोमवार को रात एक विवाद के बाद उपद्रव हुआ था। शहर के लगभग 10 थाना इलाकों में मंगलवार दोपहर से ही कर्फ्यू लागू है। कर्फ्यू की अवधि छह मई मध्यरात्रि तक बढ़ा दी गई है। मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी ठप हैं।

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Jodhpur Violence Internet services closed for 24 hours after attack on 2 youths in Bhilwara 211 arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे