लेह में शहीद हुए जवान के परिवार के सदस्य को नौकरी दी जाएगी : योगी

By भाषा | Updated: October 9, 2021 22:04 IST2021-10-09T22:04:20+5:302021-10-09T22:04:20+5:30

Job will be given to the family member of the jawan who was martyred in Leh: Yogi | लेह में शहीद हुए जवान के परिवार के सदस्य को नौकरी दी जाएगी : योगी

लेह में शहीद हुए जवान के परिवार के सदस्य को नौकरी दी जाएगी : योगी

लखनऊ, नौ अक्टूबर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने लेह में वीरगति को प्राप्त हुए सेना के जवान राजेश कुमार के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है।

शनिवार को जारी एक सरकारी बयान के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लेह में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए फतेहपुर निवासी राजेश कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

मुख्यमंत्री ने दिवंगत सैनिक के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद जवान राजेश कुमार के नाम पर करने की घोषणा की।

योगी ने शहीद जवान के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। प्रदेश सरकार द्वारा सैनिक के परिवार को हरसंभव मदद प्रदान की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Job will be given to the family member of the jawan who was martyred in Leh: Yogi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे