JNU Violence: रमेश पोखरियाल बोले, विश्वविद्यालय राजनीतिक अड्डा नहीं बन सकते

By भाषा | Published: January 6, 2020 06:05 PM2020-01-06T18:05:19+5:302020-01-06T18:05:19+5:30

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा कि शैक्षणिक संस्थान बस शिक्षा देने के लिए हैं और उनका इस्तेमाल शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैंने पहले भी कहा कि इन स्वायत्त संस्थानों को राजनीतिक अड्डा नहीं बनने दिया जा सकता। ऐसे हमले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’

JNU Violence: University cannot be political hub, Ramesh Pokhriyal said | JNU Violence: रमेश पोखरियाल बोले, विश्वविद्यालय राजनीतिक अड्डा नहीं बन सकते

जेएनयू में रविवार को हुए हमले के गुनहगारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संकल्प लिया।

Highlightsहमला कर छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष समेत कई विद्यार्थियों और अन्य लोगों को घायल कर दिया। वामदलों से जुड़े छात्र संगठनों और आरएसएस समर्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस हमले के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है। 

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने सोमवार को कहा कि शैक्षणिक संस्थानों को ‘राजनीतिक अड्डा’ नहीं बनने दिया जा सकता और उन्होंने जेएनयू में रविवार को हुए हमले के गुनहगारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संकल्प लिया।

यहां कुछ सरकारी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने आये पोखरियाल ने कहा कि शैक्षणिक संस्थान बस शिक्षा देने के लिए हैं और उनका इस्तेमाल शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैंने पहले भी कहा कि इन स्वायत्त संस्थानों को राजनीतिक अड्डा नहीं बनने दिया जा सकता। ऐसे हमले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’

मंत्री का बयान ऐसे वक्त आया है जब प्रतिष्ठित जेएनयू में अप्रत्याशित हिंसा हुई और नकाबपोश लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष समेत कई विद्यार्थियों और अन्य लोगों को घायल कर दिया। वामदलों से जुड़े छात्र संगठनों और आरएसएस समर्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस हमले के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है। 

Web Title: JNU Violence: University cannot be political hub, Ramesh Pokhriyal said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे