JNU हिंसाः 13 जनवरी को संसदीय समिति के समक्ष पेश होंगे गृह सचिव भल्ला और पुलिस आयुक्त पटनायक

By भाषा | Published: January 9, 2020 05:14 PM2020-01-09T17:14:52+5:302020-01-09T17:14:52+5:30

राज्यसभा सचिवालय की बैठक के एजेंडा संबंधी बुलेटिन के अनुसार, ‘‘ दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर गृह सचिव के साथ दिल्ली पुलिस एवं अन्य पक्षकार/ संगठन प्रस्तुति देंगे । ’’ स्थायी समिति की अध्यक्षता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा कर रहे हैं।

JNU violence: Home Secretary Bhalla and Commissioner of Police Patnaik will appear before Parliamentary Committee on 13 January | JNU हिंसाः 13 जनवरी को संसदीय समिति के समक्ष पेश होंगे गृह सचिव भल्ला और पुलिस आयुक्त पटनायक

गौरतलब है कि जेएनयू में हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस की भूमिका को लेकर सवाल उठाये गए थे।

Highlightsप्रस्तुति के दौरान भल्ला एवं पटनायक से जेएनयू प्रकरण एवं सम्पत्ति को नुकसान के बारे में भी पूछा जा सकता है।पिछले रविवार को कुछ नकाबपोशों ने जेएनयू परिसर में घुसकर छात्रों पर हमला कर दिया था। 

केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला और दिल्ली के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक 13 जनवरी को गृह मामलों से संबंधित संसद की स्थायी समिति के समक्ष उपस्थित होकर दिल्ली में बढ़ते अपराध विषय पर प्रस्तुति दे सकते हैं।

राज्यसभा सचिवालय की बैठक के एजेंडा संबंधी बुलेटिन के अनुसार, ‘‘ दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर गृह सचिव के साथ दिल्ली पुलिस एवं अन्य पक्षकार/ संगठन प्रस्तुति देंगे।’’ स्थायी समिति की अध्यक्षता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा कर रहे हैं।

प्रस्तुति के दौरान भल्ला एवं पटनायक से जेएनयू प्रकरण एवं सम्पत्ति को नुकसान के बारे में भी पूछा जा सकता है। गौरतलब है कि जेएनयू में हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस की भूमिका को लेकर सवाल उठाये गए थे। पिछले रविवार को कुछ नकाबपोशों ने जेएनयू परिसर में घुसकर छात्रों पर हमला कर दिया था। 

दिल्ली पुलिस बृहस्पतिवार को जेएनयू अध्यापकों और छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों से मिलाने ले गयी। जेएनयू परिसर में पांच जनवरी को नकाबपोश गुंडों के हमले को लेकर विरोध मार्च के दौरान शास्त्री भवन के पास प्रदर्शनकारियों को रोक दिया गया था।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों के साथ जेएनयूएसयू और जेएनयूटीए के पदाधिकारियों के रविवार को विश्वविद्यालय में किए गए हमले, छात्रावास शुल्क वृद्धि और कुलपति को हटाने के बारे में चर्चा करने की संभावना है। पुलिस ने मध्य दिल्ली के शास्त्री भवन के पास प्रदर्शन मार्च को रोक दिया। 

Web Title: JNU violence: Home Secretary Bhalla and Commissioner of Police Patnaik will appear before Parliamentary Committee on 13 January

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे