जेएनयू के प्रोफेसरों ने नियुक्ति प्रक्रिया में ‘अनियमितताओं’ को लेकर राष्ट्रपति कोविंद को पत्र लिखा

By भाषा | Updated: November 26, 2020 21:58 IST2020-11-26T21:58:15+5:302020-11-26T21:58:15+5:30

JNU professors write to President Kovind about 'irregularities' in appointment process | जेएनयू के प्रोफेसरों ने नियुक्ति प्रक्रिया में ‘अनियमितताओं’ को लेकर राष्ट्रपति कोविंद को पत्र लिखा

जेएनयू के प्रोफेसरों ने नियुक्ति प्रक्रिया में ‘अनियमितताओं’ को लेकर राष्ट्रपति कोविंद को पत्र लिखा

नयी दिल्ली, 26 नवंबर जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय के आठ प्रोफेसरों ने स्कूल ऑफ फिजिकल साइंस में नियुक्ति की प्रक्रिया में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए इस संबंध में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है। राष्ट्रपति विश्वविद्यालय के विजिटर हैं ।

उन्होंने राष्ट्रपति कोविंद से अनुरोध किया है कि वे मामले में हस्तक्षेप करें और सभी नियुक्तियों को फिलहाल ‘ठंडे बस्ते’ में डाल दिया जाए।

पत्र में कहा गया है, ‘‘स्कूल ऑफ फिजिकल साइंस के लिए हाल में हुई नियुक्तियों में नैतिक और प्रक्रियागत उल्लंघन की ओर हम आपका ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं।’’

उसमें आरोप लगाया गया है, उदाहरण के तौर पर प्रोफेसर के पद के लिए चयनित एक उम्मीदवार के पास पर्याप्त अनुभव नहीं है। एक अन्य मामले में एसोसिएट प्रोफेसर के पद के लिए चयनित व्यक्ति चयन समिति द्वारा शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया था।

इस संबंध में प्रतिक्रिया के लिए जेएनयू के कुलपति जगदीश कुमार को किए गए फोन या भेजे गए संदेशों का कोई उत्तर प्राप्त नहीं हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JNU professors write to President Kovind about 'irregularities' in appointment process

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे