जेकेपीसीसी ने जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल कराने के लिए संघर्ष का संकल्प लिया

By भाषा | Updated: July 3, 2021 21:00 IST2021-07-03T21:00:34+5:302021-07-03T21:00:34+5:30

JKPCC resolves to fight for restoration of statehood to J&K | जेकेपीसीसी ने जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल कराने के लिए संघर्ष का संकल्प लिया

जेकेपीसीसी ने जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल कराने के लिए संघर्ष का संकल्प लिया

श्रीनगर, तीन जुलाई, जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) ने शनिवार को कहा कि पार्टी संवैधानिक गारंटी के साथ राज्य का दर्जा बहाल कराने के लिए कड़ा संघर्ष करेगी। पार्टी ने कहा कि राज्य के दर्जे की बहाली केंद्र शासित प्रदेश में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए मील का पत्थर है।

पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि जेकेपीसीसी ने यहां ग्रीष्मकालीन राजधानी में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पूर्व विधायकों के साथ बैठक की और जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की।

उन्होंने कहा कि नेताओं ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हाल ही में हुई सर्वदलीय बैठक पर भी चर्चा की।

प्रवक्ता ने बताया कि जेकेपीसीसी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने बैठक में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सर्वदलीय बैठक में परिसीमन और राजनीतिक प्रक्रिया के अलावा संवैधानिक गारंटी के साथ राज्य के दर्जे की बहाली पर जोर दिया। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने भी भाग लिया।

मीर ने कहा कि पार्टी ने केंद्र से अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए उस दिशा में आगे बढ़ने का आग्रह किया।

मीर ने बैठक में कहा, "सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने सबसे खराब स्थिति देखी है और यह जम्मू-कश्मीर के लोगों के बीच संदेह, भय और आशंकाओं को दूर करने का उपयुक्त समय है।"

प्रवक्ता ने कहा कि सर्वदलीय बैठक पर विचार-विमर्श के अलावा, जेकेपीसीसी की बैठक में सार्वजनिक महत्त्व के कई मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JKPCC resolves to fight for restoration of statehood to J&K

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे