ठळक मुद्देमृतक इशफाक अहमद पुलिस में विशेष पुलिस अधिकारी के पद पर कार्यरत थावहीं उसके भाई उमर अहमद डार की हाक्त नाजुक बनी हुई है
जम्मू: आतंकियों ने कश्मीर के बडगाम में देर रात एक विशेष पुलिस अधिकारी की गोली मार कर हत्या कर दी। हमले में उसका भाई जख्मी हो गया। जबकि राजौरी में दो बम धमाके भी हुए जिसमे होने वाले नुक्सान के प्रति विवरण प्रतीक्षारत है।
पुलिस के मुताबिक बडगाम के चटबुग में दो सगे भाइयों को गोली मार दी। एक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा घायल है। मृतक इशफाक अहमद पुलिस में विशेष पुलिस अधिकारी के पद पर कार्यरत था। वहीं उसके भाई उमर अहमद डार की हाक्त नाजुक बनी हुई है।