जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुरक्षा प्राप्त लोगों से बिना सुरक्षा गार्ड बाहर निकलने से मना किया

By भाषा | Updated: June 3, 2021 14:26 IST2021-06-03T14:26:05+5:302021-06-03T14:26:05+5:30

J&K Police forbids security guards to come out without security guards | जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुरक्षा प्राप्त लोगों से बिना सुरक्षा गार्ड बाहर निकलने से मना किया

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुरक्षा प्राप्त लोगों से बिना सुरक्षा गार्ड बाहर निकलने से मना किया

श्रीनगर, तीन जून पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि कश्मीर में सुरक्षा प्राप्त लोग उन्हें आवंटित सुरक्षा गार्ड के बगैर बाहर ना निकलें।

कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट किया है, ‘‘सुरक्षा प्राप्त कोई भी व्यक्ति बगैर पीएसओ के बाहर ना जाए। जमीनी स्तर पर खतरे की आकलन करने के बाद ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी।’’

पुलवामा जिले के तराल इलाके में आतंकवादियों द्वारा भाजपा पार्षद राकेश पंडित की हत्या के बाद पुलिस ने परामर्श जारी किया है।

गौरतलब है कि पंडित को श्रीनगर में एक सुरक्षित मकान मुहैया कराया गया था, जहां से वह तराल में अपने मित्र से मिलने गए थे। इसी दौरान तीन आतंकवादियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।

अधिकारी ने सुरक्षा प्राप्त लोगों से परामर्श पर अमल करने का अनुरोध किया है ताकि अनावश्यक खतरों से बचा जा सके।

कुमार ने कहा, ‘‘सुरक्षा प्राप्त सभी लोगों से अनुरोध है कि एसओपी का पालन करें और अपने जीवन को अनावश्यक रूप से खतरे में ना डालें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: J&K Police forbids security guards to come out without security guards

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे