जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने बादल फटने से हुई मौतों पर दुख प्रकट किया

By भाषा | Updated: September 13, 2021 01:03 IST2021-09-13T01:03:25+5:302021-09-13T01:03:25+5:30

J&K Lt Governor expresses grief over deaths due to cloudburst | जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने बादल फटने से हुई मौतों पर दुख प्रकट किया

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने बादल फटने से हुई मौतों पर दुख प्रकट किया

श्रीनगर, 12 सितंबर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को बारामूला जिले में बादल फटने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत पर दुख जताया और कहा कि सरकार परिवार की हर संभव मदद सुनिश्चित करेगी।

सिन्हा ने ट्वीट किया, ''बारामूला जिले में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ के कारण चार कीमती जानों के नुकसान के बारे में जानकर दुख हुआ। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करता हूं। सरकार परिवार के लिये सभी सहायता सुनिश्चित करेगी।''

उत्तरी कश्मीर जिले के सोपोर इलाके के हमाम मरकूट में डांगीवाचा के ऊपरी इलाके में शनिवार रात बादल फटने से तीन नाबालिगों समेत एक खानाबदोश परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: J&K Lt Governor expresses grief over deaths due to cloudburst

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे