J&K: एलओसी पर मुठभेड़ और 5 आतंकी ढेर, सभी आतंकी विदेशी, लश्कर या जैश ए मोहम्मद से संबंध
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: June 16, 2023 15:19 IST2023-06-16T15:17:45+5:302023-06-16T15:19:27+5:30
कश्मीर रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने कुपवाड़ा में एलओसी पर घुसपैठ के प्रयास को नाकाम बनाए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि पांच आतंकी मारे गए हैं।

file photo
जम्मूः कश्मीर में कुपवाड़ा सेक्टर में एलओसी से सटे जुमकुण्ड इलाके में सेना ने एक मुठभेड़ में पांच आतंकियों को मार गिराया है। सेना प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है क्योंकि खबर यह थी कि एक बड़े दल ने घुसपैठ की है। परसों भी दो आतंकियों को कुपवाड़ा के मच्छेल सेक्टर में मार गिराया गया था।
मंगलवार को भी घुसपैठ का एक प्रयास कुपवाड़ा में नाकाम बनाया गया था। अधिकारियों को आशंका है कि मारे गए आतंकी उसी दल का हिस्सा हो सकते है। अन्य आतंकियों की तलाश में सर्च आपरेशन जारी है। कश्मीर रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने कुपवाड़ा में एलओसी पर घुसपैठ के प्रयास को नाकाम बनाए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि पांच आतंकी मारे गए हैं।
#WATCH | J&K: Five foreign terrorists killed in an encounter in Kupwara's Jumagand area. A search operation is underway.
— ANI (@ANI) June 16, 2023
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/EOQrgi9RV5
उन्होंने बताया कि मारे गए सभी आतंकी विदेशी हैं और उनका लश्कर या फिर जैश ए मोहम्मद से संबंध हो सकता है। उनसे बरामद सााजो-सामान व दस्तावेजों की जांच की जा रही है। उसके बाद ही उनके नाम पता चल पाएंगे।
उन्होंने बताया कि आधी रात के बाद करीब एक बजे जमगुंड में एलओसी के अग्रिम छोर पर गश्त कर रहे सैन्य दल ने स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों के एक दल को भारतीय इलाके की तरफ आते देखा। उन्होंने उसी समय आस-पास की सभी चौकियों और नाका पार्टियों को सचेत करते हुए आतंकियों की हरकत पर नजर रखना शुरू कर दिया।
जैसे ही आतंकी भारतीय सीमा में दाखिल हुए जवानों ने उन्हें ललकारते हुए आत्मसमर्पण के लिए कहा। इस पर आतंकियों ने वापस भागने का प्रयास किया। उन्होंने जवानों पर गोली भी चलाई। जवानों ने भी जवाबी फायर किया। मुठभेड़ वीरवार को आधी रात के बाद करीब सवा एक बजे शुरू हुई और आज सुबह चार बजे तक जारी रही।
सूर्याेदय के बाद जवानों ने सावधानीपूर्वक आगे बढ़ते हुए मुठभेड़स्थल की तलाशी ली। उन्हें वहां गोलियों से छलनी पांच आतंकियों का शव व उनका साजो-सामान मिला। जानकारी के लिए मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के मच्छेल सेक्टर में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की साजिश को नाकाम करते हुए आप्रेशन डोगा नार के तहत दो आतंकियों को मार गिराया था।
मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया था। सेना के अनुसार मारे गए आतंकियों की शिनाख्त और उनके संगठन का पता लगाया जा रहा है। दोनों के पाकिस्तानी होने का संदेह है। इस बीच पुंछ जिले में शुक्रवार को पुलिस को दो संदिग्ध बैग मिले हैं।
सूत्रों से ये जानकारी मिली है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि बैग मेंढर शहर में पीडब्ल्यूडी कालोनी के मुख्य द्वार के पास पाए गए। उन्होंने कहा, पुलिस ने जगह को घेर लिया है और इस बात का पता लगा रही है कि बैग में क्या है। पता लगाने के लिए टीमों को बुलाया गया है।