J&K: पुंछ में LOC पर बैट का हमला नाकाम, 4 पाकिस्तानी कमांडो समेत 10 आतंकी मारे गए, सेना की पुष्टि बाकी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: February 7, 2025 18:53 IST2025-02-07T18:53:55+5:302025-02-07T18:53:55+5:30

सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना ने 4-5 फरवरी की रात को नियंत्रण रेखा पर अपनी चौकी पर पाकिस्तानी घुसपैठियों द्वारा किए गए घात को नाकाम कर दिया और उनमें से 10 को मार गिराया, जिनमें 3-4 पाकिस्तानी सेना के जवान शामिल थे।

J&K: BAT attack on LOC in Poonch failed, 10 terrorists including 4 Pakistani commandos killed | J&K: पुंछ में LOC पर बैट का हमला नाकाम, 4 पाकिस्तानी कमांडो समेत 10 आतंकी मारे गए, सेना की पुष्टि बाकी

J&K: पुंछ में LOC पर बैट का हमला नाकाम, 4 पाकिस्तानी कमांडो समेत 10 आतंकी मारे गए, सेना की पुष्टि बाकी

जम्मू: भारतीय सैनिकों ने पुंछ सेक्टर में एल ओ सी पर पाकिस्तानी सेना की बैट टुकड़ी के हमले को नाकाम करते हुए 10 के करीब आतंकियों को मार गिराया है। इनमे 4 के करीब पाकिस्तानी सैनिक भी शामिल बताये जाते हैं। इस घटना की भारतीय सेना द्वारा पुष्टि होना बाकी है। सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना ने 4-5 फरवरी की रात को नियंत्रण रेखा पर अपनी चौकी पर पाकिस्तानी घुसपैठियों द्वारा किए गए घात को नाकाम कर दिया और उनमें से 10 को मार गिराया, जिनमें 3-4 पाकिस्तानी सेना के जवान शामिल थे।

यह घटना जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में हुई, जब पाकिस्तान ने अपने भारत विरोधी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए 'कश्मीर एकजुटता दिवस' मनाया। सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम अर्थात बैट पर घात लगाकर हमला किया, जो सीमा पार ऑपरेशन के लिए विशेष इकाई है। यह टीम उस समय एक अग्रिम चौकी पर हमला करने की कोशिश कर रही थी। सूत्रों ने बताया कि मारे गए 10 लोगों में से 3-4 पाकिस्तानी सेना के नियमित सदस्य थे। ऑपरेशन में मारे गए आतंकवादी संभवतः अल-बद्र समूह के सदस्य थे।

Web Title: J&K: BAT attack on LOC in Poonch failed, 10 terrorists including 4 Pakistani commandos killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे