लाइव न्यूज़ :

JK Assembly Polls 2024: क्या मुख्यमंत्री पद की शर्त में कांग्रेस में वापस लौटना चाहते हैं गुलाम नबी आजाद?

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: August 18, 2024 17:07 IST

एक स्थानीय समाचार एजेंसी ने फिर से दावा किया है कि गुलाम नबी आजाद के एक करीबी विश्वासपात्र ने इस समाचार एजेंसी को बताया कि गांधी परिवार ने आजाद को फिर से पुरानी पार्टी में शामिल होने के लिए मनाने के लिए उनसे संपर्क किया है।

Open in App
ठळक मुद्देसियासी गलियारों में चर्चा है कि गुलाम नबी आजाद अब अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस में लौटना चाहते हैंवे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस में वापस लौटना चाहते हैंलेकिन कांग्रेस ने उनकी उस शर्त पर फिलहाल कोई वादा करने से इनकार कर दिया है

जम्मू: दो साल पहले कांग्रेस से अलग होकर अपना राजनीतिक दल खड़ा करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री और डीपीएपी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद के बारे में चर्चाओं का बाजार फिर से गर्म हो गया है। कहा यह जा रहा है कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में बिना मैदान में उतरे ही हार स्वीकार करने के उपरांत वे अब अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस में लौटना चाहते हैं पर कांग्रेस ने उनकी उस शर्त पर फिलहाल कोई वादा करने से इनकार कर दिया है जिसके अनुसार, वे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस में वापस लौटना चाहते हैं। हालांकि डीपीएपी के प्रवक्ता ने इन चर्चाओं को कोरी अफवाह करार दिया है।

वैसे तीन महीनों में यह दूसरी बार है कि चर्चाएं कहती हैं कि जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के प्रमुख गुलाम नबी आजाद जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस में वापस आ सकते हैं। हालांकि लोकसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही यही चर्चाएं थोड़े दिन चली थीं और फिर अपनी मौत मर गई थीं।

दरअसल एक स्थानीय समाचार एजेंसी ने फिर से दावा किया है कि गुलाम नबी आजाद के एक करीबी विश्वासपात्र ने इस समाचार एजेंसी को बताया कि गांधी परिवार ने आजाद को फिर से पुरानी पार्टी में शामिल होने के लिए मनाने के लिए उनसे संपर्क किया है। उन्होंने कहा कि विचार-विमर्श जारी है क्योंकि वरिष्ठ गांधी परिवार ने आजाद से पिछले मतभेदों को दूर करने के लिए संपर्क किया है, खासकर जब से आजाद ने खुद को पार्टी से अलग कर लिया है और 2022 में सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।

दावानुसार, आजाद के करीबी सहयोगी ने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व और गुलाम नबी आजाद के बीच विचार-विमर्श अभी भी जारी है। वह पुरानी पार्टी में फिर से शामिल होने के बारे में सोचेंगे और फैसला करेंगे। जानकारी के लिए आजाद ने अगस्त 2022 में कांग्रेस छोड़ दी और इसके तुरंत बाद जम्मू कश्मीर में अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी - डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी - बनाई, जिन्होंने उनके समर्थन में पुरानी पार्टी छोड़ दी। शनिवार को पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता ताज मोहिउद्दीन, जो आजाद के नेतृत्व वाली डीपीएपी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे, ने घोषणा की कि वह कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ कांग्रेस में लौटेंगे।

हालांकि डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) ने रविवार को अपने अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद के अपनी पूर्व पार्टी कांग्रेस में वापस शामिल होने की अफवाहों का खंडन किया। डीपीएपी के प्रवक्ता सलमान निजामी ने कहा कि पिछले दो सप्ताह से अटकलें लगाई जा रही थीं कि कांग्रेस नेतृत्व ने जी एन आजाद से पार्टी में वापसी के लिए संपर्क किया है। निजामी ने कहा कि ये दावे पूरी तरह से निराधार हैं। निजामी ने कहा कि आजाद के कांग्रेस छोड़ने के बाद से उन्होंने किसी भी कांग्रेस नेता से संपर्क नहीं किया है, न ही किसी भी नेता ने उनसे सीधे या परोक्ष रूप से संपर्क किया है।

टॅग्स :गुलाम नबी आजादजम्मू कश्मीर लोकसभा चुनाव २०२४कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की