JK Assembly polls 2024 Date: तीन चरणों में मतदान, 18-25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग, 4 को होगी मतगणना

By रुस्तम राणा | Updated: August 16, 2024 16:16 IST2024-08-16T15:35:36+5:302024-08-16T16:16:06+5:30

JK Assembly polls 2024 Dates: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे, 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा। 4 अक्टूबर को मतगणना होगी।

JK Assembly polls 2024 Date: Voting in 3 phases, first phase on 18 September, counting of votes on 4 October | JK Assembly polls 2024 Date: तीन चरणों में मतदान, 18-25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग, 4 को होगी मतगणना

JK Assembly polls 2024 Date: तीन चरणों में मतदान, 18-25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग, 4 को होगी मतगणना

Highlightsराज्य की 90 विधानसभा सीटों वाले जम्मू-कश्मीर में चुनाव तीन चरणों में होंगेचुनाव के पहले चरण के लिए नोटिफिकेशन 20 अगस्त को जारी होगीराज्य में धारा 370 हटने के बाद पहली बार हो रहे हैं विधानसभा चुनाव

JK Assembly polls 2024 Date: केंद्रीय चुनाव आयोग ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीरविधानसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान किया। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने घोषणा करते हुए बताया कि राज्य की 90 विधानसभा सीटों वाले जम्मू-कश्मीर में चुनाव तीन चरणों में होंगे। उन्होंने तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा। जबकि 4 अक्टूबर को मतगणना होगी।

जम्मू-कश्मीर चुनाव 2024 का पहला चरण 

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नोटिफिकेशन 20 अगस्त को जारी होगी। नोमिनेशन की अंतिम तारीख 27 अगस्त है। उम्मीदवारों के नामांकन की जाँच 28 अगस्त को होगी। जबकि 30 अगस्त को उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे और 18 सितंबर को मतदान होगा। 

जम्मू-कश्मीर चुनाव 2024 का दूसरा चरण 

राज्य विधानसभा चुनाव का दूसरे चरण 29 अगस्त से नोटिफिकेशन के साथ शुरू हो जाएगा। नामांकन की अंतिम तारीख 5 सितंबर है। वहीं कैंडिडेट्स के नामांकन की समीक्षा 6 सितंबर को की जाएगी। जबकि 9 सिंतबर को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि होगी। दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को आयोजित होगा। 

जम्मू-कश्मीर चुनाव 2024 का दूसरा चरण 

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तीसरे चरण की नोटिफिकेशन 5 सितंबर को जारी की जाएगी। नोमिनेशन की अंतिम तिथि 12 सितंबर को रखी गई है। जबकि पर्चा की जाँच 13 सितंबर को की जाएगी और उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख 17 सितंबर को है। तीसरे चरण की वोटिंग की तारीख 01 अक्टूबर है। तीनों चरणों की वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी। इसी दिन यह तय हो जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार गठित होगी। 

"बुलेट पर बैलेट" की जीत: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में लोकसभा चुनाव "बुलेट पर बैलेट" की जीत है। कुमार ने इस बात पर जोर दिया कि 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पांच चरणों में हुए लोकसभा चुनावों में ऐतिहासिक भागीदारी देखने को मिली, जिसमें 58.58% मतदान हुआ। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की भागीदारी और कतारें इस बात का सबूत हैं कि लोग न केवल बदलाव चाहते हैं बल्कि बदलाव का हिस्सा बनना चाहते हैं।

 

Web Title: JK Assembly polls 2024 Date: Voting in 3 phases, first phase on 18 September, counting of votes on 4 October

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे