लाइव न्यूज़ :

J&K Assembly Elections 2024: 'सरकार बनते ही हमारा पहला कदम जम्मू-कश्मीर को स्टेटहुड वापस देने का होगा', रामबन रैली में बोले राहुल गांधी

By रुस्तम राणा | Updated: September 4, 2024 14:21 IST

राहुल गांधी ने कहा, "हमारा पहला कदम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलाना होगा। हम चाहते थे कि चुनाव से पहले आपको राज्य का दर्जा मिले और चुनाव जम्मू-कश्मीर के राज्य बनने के बाद हों। भाजपा ऐसा नहीं चाहती।"

Open in App
ठळक मुद्देराहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर राज्य में कांग्रेस पार्टी की गठबंधन सरकार के सत्ता में आने का दावा कियाउन्होंने कहा, हमारा पहला काम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस देने का होगाएलजी मनोज सिन्हा पर हमला बोलते हुए कांग्रेस ने कहा, आज जम्मू-कश्मीर में एक राजा बैठा है

Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को रामबन में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही पहला कदम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस देने का होगा। विपक्ष के नेता ने कहा, "हमारा पहला कदम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलाना होगा। हम चाहते थे कि चुनाव से पहले आपको राज्य का दर्जा मिले और चुनाव जम्मू-कश्मीर के राज्य बनने के बाद हों। भाजपा ऐसा नहीं चाहती। वे चाहते थे कि पहले चुनाव हो जाएं और फिर राज्य के दर्जे पर बात हो। भाजपा चाहे या न चाहे, भारत गठबंधन उन पर दबाव बनाएगा और जम्मू-कश्मीर के लोगों को राज्य का दर्जा मिलेगा..."

चुनावी रैली में लोकसभा में विपक्ष के नेता ने जम्मू-कश्मीर राज्य में कांग्रेस पार्टी की गठबंधन सरकार के सत्ता में आने का दावा किया। उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी की गठबंधन सरकार यहां सत्ता में आने वाली है, ऐसा होने जा रहा है। हमारा पहला काम सभी सरकारी रिक्तियों को भरना होगा और हम आयु सीमा को 40 वर्ष तक बढ़ाएंगे, हम दिहाड़ी मजदूरों को नियमित करेंगे, उन्हें स्थायी करेंगे और हम उनकी आय बढ़ाएंगे।"

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य सबको साथ लेकर जम्मू-कश्मीर की सरकार चलाना होगा, सभी का सम्मान होना चाहिए, हमें सभी को साथ लेकर चलना चाहिए... यह इतनी खूबसूरत जगह है, मुझे चुनाव के बाद यहां आना ही पड़ेगा। आपने यहां मेरे लिए 45 मिनट का कार्यक्रम बनाया है, आपने मुझे धोखा दिया है। यहां कम से कम 2-3 दिन का कार्यक्रम तो बनना चाहिए, मुझे ऐसी जगह, इतने प्यारे लोग देखने को नहीं मिलते, कम से कम मुझे 2-3 दिन के लिए यहां लाकर घुमाइए..."

गांधी ने अपने संबोधन में कहा, "...पहली बार देश के एक राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाकर लोगों के अधिकार छीने गए। सबसे पहले जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस करना होगा क्योंकि सिर्फ आपका राज्य ही नहीं छीना गया है, आपसे आपके अधिकार, आपकी संपत्ति, सब कुछ छीना जा रहा है। 1947 में हमने राजाओं को हटाकर लोकतांत्रिक सरकार बनाई, देश को संविधान दिया। एलजी मनोज सिन्हा पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, आज जम्मू-कश्मीर में एक राजा बैठा है, उसका नाम उपराज्यपाल है लेकिन वो राजा है। आपकी संपत्ति आपसे छीनकर बाहर के लोगों को दी जा रही है।

गौरतलब है कि केंद्र शासित राज्य में तीन चरणों में चुनाव होंगे। पहला चरण 18 सितंबर को होगा। दूसरा चरण के लिए मतदान 25 सितंबर को होंगे। जबकि तीसरा और आखिरी चरण 01 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी। 

टॅग्स :जम्मू कश्मीर लोकसभा चुनाव २०२४राहुल गांधीकांग्रेसजम्मू कश्मीर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की