श्रीनगर , 5 जून: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा के हाजीन में आतंकियों ने 5 जून देर रात सेना के कैंप पर हमला बोल दिया। 13 राष्ट्रीय राइफल्स और हाजीन पुलिस स्टेशन के दोनों तरफ से करीब 4-6 आतंकी आए और आर्मी और पुलिस दोनों पर गोलीबारी शुरू कर दी
पुलिस के मुताबिक आतंकवादियों ने रात करीब साढे आठ बजे सेना की 13 राष्ट्रीय राइफल्स के शिविर पर अंडरबैरल ग्रेनेड लांचर के जरिये हथगोले फेंके हैं। आतंकवादियों ने दो तरफ से थाने से सटे शिविर पर हथगोले फेंके।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा है कि इस हमले का सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए हमला किया। अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र को घेर लिया गया और खोजी अभियान चलाया गया है।
खबरों के मुताबिक सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। फिलहाल दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। सेना ने आसपास के लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें