जेजेपी विधायक ने मोदी से किसानों से बात करने का अनुरोध किया
By भाषा | Updated: March 16, 2021 00:15 IST2021-03-16T00:15:46+5:302021-03-16T00:15:46+5:30

जेजेपी विधायक ने मोदी से किसानों से बात करने का अनुरोध किया
चंडीगढ़, 15 मार्च जननायक जनता पार्टी के विधायक राम कुमार गौतम ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अनुरोध किया कि वह प्रदर्शनकारी किसानों से बात करें।
विधायक ने कहा कि कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग का समर्थन करने के बावजूद उनके जैसे लोग गांवों में नहीं जा पा रहे।
गौतम ने हरियाणा विधानसभा में कहा, ‘‘मैं मोदी जी से अनुरोध करता हूं कि वार्ता के जरिए इस आंदोलन को जल्द से जल्द खत्म कराएं। इसका लंबा चलना खतरनाक हो सकता है।’’
उन्होंने कहा कि भाजपा-जेजेपी विधायकों को कई गांवों में प्रदर्शन का सामना करना पड़ा है।
विधायक ने कहा, ‘‘लोग गांवों में नहीं घुस पा रहे, यहां तक कि मेरे जैसे लोग भी जो किसानों के पक्ष में हैं, जो उनके आंदोलन का समर्थन करके कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।