जीतन राम मांझी कोरोना वायरस से संक्रमित, ‘हम’ की आगामी बैठक स्थगित
By भाषा | Updated: December 14, 2020 19:39 IST2020-12-14T19:39:40+5:302020-12-14T19:39:40+5:30

जीतन राम मांझी कोरोना वायरस से संक्रमित, ‘हम’ की आगामी बैठक स्थगित
पटना, 14 दिसंबर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिसके बाद हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आगामी बैठक स्थगित कर दी गई।
‘हम’ द्वारा सोमवार को यहां जारी बयान में कहा गया कि पार्टी के 76 वर्षीय संस्थापक अध्यक्ष मांझी की कोरोना वायरस जांच की गई जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
बयान के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से स्टैंड रोड पर मांझी को आवंटित बंगले को एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है। इस बंगले का इस्तेमाल पार्टी दफ्तर के रूप में किया जाता है।
बयान में कहा गया कि इसकी वजह से 18 दिसंबर को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।