बिहार: BJP नेता के भाई की हत्या करने वाले नक्सलियों को मांझी ने बताया 'भाई', सियासी गलियारे में मचा हड़कंप

By एस पी सिन्हा | Published: December 30, 2018 07:55 PM2018-12-30T19:55:19+5:302018-12-30T19:56:23+5:30

एनडीए के नेताओं ने इसे नक्सली घटना से अलग बडी साजिश करार दी है. जबकि, पुलिस इसे नक्सलियों का करतूत मान रही है. इस घटना में न केवल भाजपा विधान पार्षद के चाचा की हत्या की गई बल्कि कई गाडियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. निर्माणाधीन सामुदायिक भवन को भी ब्लास्ट के जरिये उड़ा दिया गया है. 

jitan ram manjhi controversial remark after bjp leader's brother murder by naxals | बिहार: BJP नेता के भाई की हत्या करने वाले नक्सलियों को मांझी ने बताया 'भाई', सियासी गलियारे में मचा हड़कंप

बिहार: BJP नेता के भाई की हत्या करने वाले नक्सलियों को मांझी ने बताया 'भाई', सियासी गलियारे में मचा हड़कंप

बिहार के औरंगाबाद जिले के देव में भाजपा विधान पार्षद राजन सिंह के चाचा की हत्या ने सूबे के सियासी गलियारे में हड़कंप मचा दिया है. सियासी गलियारों में नक्सली गतिविधियों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. घटना को लेकर एक तरफ जहां नक्सल गतिविधियों से जोड़ कर देखा जा रहा है. वहीं, नक्सली हमले को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है. 

वहीं, इस घटना पर इस घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान देकर सनसनी मचा दी है. मांझी ने नक्सलियों को 'भाई' बताया है. मांझी ने कहा है कि नक्सली हमारे भाई ही हैं. बंदूक की नोक से नक्सलवाद से निबटा नहीं जा सकता. 

उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ सरकार की ओर से कमजोर कार्रवाई नहीं की जा रही, लेकिन इसके बावजूद भी नक्सल आंदोलन चल रहे हैं. मांझी ने कहा कि अगर कोई भाई खिलाफत कर रहा है तो बड़े भाई को यह सोचना पड़ेगा कि आखिर वह ऐसा क्यों कर रहा है? 

उन्होंने कहा कि दलित गरीबों के बीच से ही लोग नक्सली क्यों बन रहे हैं, यह भी सोचना होगा. जब तक शिक्षा कृषि के क्षेत्र में इस समाज के लिए बेहतर काम नहीं होगा तब तक हालात नहीं सुधरेंगे. वंचित तबके को शैक्षणिक, सामाजिक और राजनीतिक हिस्सेदारी की जरूरत है और इस पर गंभीरता से सोचने की जरूरत है. नक्सलियों को रोकने के लिए इसके मूल कारण में जाना होगा. हालांकि, मांझी ने यह माना कि बिहार में नक्सलवाद कमजोर जरूर हुआ है.

वहीं, एनडीए के नेताओं ने इसे नक्सली घटना से अलग बडी साजिश करार दी है. जबकि, पुलिस इसे नक्सलियों का करतूत मान रही है. इस घटना में न केवल भाजपा विधान पार्षद के चाचा की हत्या की गई बल्कि कई गाडियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. निर्माणाधीन सामुदायिक भवन को भी ब्लास्ट के जरिये उड़ा दिया गया है. 

इसके साथ ही जदयू नेता संजय सिंह ने कहा है कि इस घटना में राजद का हाथ है. उन्होंने राजद को नक्सलियों का बताया स्पॉन्सर तक कह डाला. संजय ने कहा कि इस घटना से नीतीश सरकार को बदनाम करने की साजिश है. दूसरी ओर, इस पूरे मामले पर राजद ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. 

राजद नेता विजय प्रकाश ने कहा है कि नीतीश सरकार अपराधियों के आगे नतमस्तक हो चुकी है और अपराधी नीतीश कुमार के सिर चढ कर बोल रहे हैं. खुद डीजीपी ने भी बिहार में बढते अपराध की बात स्वीकारी है.

Web Title: jitan ram manjhi controversial remark after bjp leader's brother murder by naxals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे