जीदं : सांसद के आने की सूचना पर सीआरएसयू के गेट पर किसानों ने दिया धरना

By भाषा | Updated: March 20, 2021 19:23 IST2021-03-20T19:23:10+5:302021-03-20T19:23:10+5:30

Jind: On the information about the arrival of the MP, the farmers staged a protest at the gate of CRSU | जीदं : सांसद के आने की सूचना पर सीआरएसयू के गेट पर किसानों ने दिया धरना

जीदं : सांसद के आने की सूचना पर सीआरएसयू के गेट पर किसानों ने दिया धरना

जींद,20 मार्च हरियाणा की सोनीपत सीट से लोकसभा सदस्य रमेश कौशिक के शनिवार को चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होने की सूचना मिलने पर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने विश्वविद्यालय के गेट के बाहर धरना दिया। हालांकि, सांसद कार्यक्रम में नहीं पहुंचे।

इस दौरान किसानों ने हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि जबतक सरकार तीन कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती तबतक भाजपा तथा जजपा नेताओं का विरोध किया जाएगा और उनके कार्यक्रम आयोजित नहीं होने दिए जाएंगे।

सूत्रों ने बताया कि जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक 18 मार्च होनी थी लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था।

उन्होंने बताया कि 20 मार्च को होने वाली बैठक भी नहीं हुई क्योंकि इसकी अध्यक्षता करने सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक नहीं पहुंचे।

शनिवार को किसानों को सूचना मिली थी कि सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक कार्यक्रम को सार्वजनिक न कर चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में आ रहे हैं।

सूचना पाते ही भाकियू के प्रवक्ता छाजूराम कंडेला व नौगामा खाप के किसान सीआरएस विश्वविद्यालय के गेट पर काले झंडों के साथ पहुंचे और धरने पर बैठ गए।

निवर्तमान जिला पार्षद सतपाल उर्फ सत्तू ने कहा कि दोपहर दो बजे सांसद को बैठक में पहुंचना था लेकिन किसानों के विरोध को देखते हुए सांसद का कार्यक्रम रद्द कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jind: On the information about the arrival of the MP, the farmers staged a protest at the gate of CRSU

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे