जींद (हरियाणा), 30 जून जिले के जुलाना में एक महिला के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने उसके ससुर को गिरफ्तार किया है।
कैथल जिला निवासी एक महिला ने 15 जून को पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि शादी के बाद से ही उसका ससुर राजबीर उसके साथ अश्लील हरकतें करता रहता था और अप्रैल 2021 से लगातार उसके साथ बलात्कार कर रहा है।
शिकायत के अनुसार, महिला ने जब इसकी शिकायत अपने पति और सास से की तो उन्होंने उसे चुप रहने को कहा और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की।
जुलाना थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके पति सुनील, ससुर राजबीर और सास के खिलाफ मारपीट करने, बलात्कार, अश्लील हरकत करने समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने आरोपी राजबीर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।