जींद के किसान ने बहादुरगढ़-दिल्ली बॉर्डर पर फांसी लगाकर दी जान, एक अन्य की मौत

By भाषा | Updated: February 7, 2021 22:23 IST2021-02-07T22:23:29+5:302021-02-07T22:23:29+5:30

Jind farmer killed on Bahadurgarh-Delhi border, death of another | जींद के किसान ने बहादुरगढ़-दिल्ली बॉर्डर पर फांसी लगाकर दी जान, एक अन्य की मौत

जींद के किसान ने बहादुरगढ़-दिल्ली बॉर्डर पर फांसी लगाकर दी जान, एक अन्य की मौत

जींद, सात फरवरी केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ बहादुरगढ़-दिल्ली बॉर्डर पर स्थित टीकरी में धरने पर बैठे एक किसान ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दूसरी ओर आंदोलन दो महीने बाद से लौटे एक अन्य किसान की मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि किसान ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें केंद्र सरकार के खराब रवैये के परेशान होने की बात लिखी गयी है।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान हरियाणा के जींद जिले के सिंघवाल गांव निवासी 52 वर्षीय कर्मवीर सिंगवाल के रूप में की गयी है । उन्होंने बताया कि बीती रात ही वह अपने गांव से टीकरी बॉर्डर पहुंचा था।

पुलिस ने बताया कि कर्मवीर ने रविवार को बहादुरगढ़ के बाईपास स्थित नए बस स्टैंड के पास एक पेड़ पर प्लास्टिक की रस्सी का फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह किसानों को उसका शव पेड़ से लटका मिला तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने किसानों की मौजूदगी में शव को फंदे से उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है। परिजनों को भी सूचना दी गई है।

एक अन्य घटनाक्रम में टीकरी बॉर्डर से लगभग दो माहीने बाद अपने गांव चुहड़पुर लौटे एक किसान की शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी ।

पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान रौशन के सिंह के रूप में की गयी है । रविवार को सिंह का अंतिम संस्कार किया गया ।

इससे पहले सिंह के शव को भाकियू के झंडे में लपेटा गया और किसानों एवं अन्य लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jind farmer killed on Bahadurgarh-Delhi border, death of another

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे