झारखंड : गांजा-पिस्तौल के साथ दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 4, 2021 23:44 IST2021-12-04T23:44:42+5:302021-12-04T23:44:42+5:30

Jharkhand: Two arrested with ganja-pistol | झारखंड : गांजा-पिस्तौल के साथ दो गिरफ्तार

झारखंड : गांजा-पिस्तौल के साथ दो गिरफ्तार

मेदिनीनगर, चार दिसम्बर झारखंड के पलामू जिले में पुलिस के विशेष दल ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रधान डाकघर के पास छापेमारी कर शनिवार को एक कार जब्त की और उसमें सवार दो युवकों को एक लाख रुपये मूल्य के एक किलोग्राम गांजा एवं एक देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुमार विजय शंकर के नेतृत्व में गठित दल ने डाकघर के पास से गुजरती एक कार को रोका और उसकी तलाशी ली। इस दौरान कार से एक किलोग्राम गांजा बरामद हुआ जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक लाख से अधिक बतायी गयी है।

विज्ञप्ति के मुताबिक मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तौसीफ़ रंगसाज (23) और दिलावर खान (25) के तौर पर की गई है जो मेदिनीनगर के पहाङी मोहल्ले के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक स्मार्ट फोन भी जब्त किया है ।

इस बीच, शहर थाना के थानेदार अरुण कुमार महथा ने बताया कि दोनों आरोपियों को मादक पदार्थ प्रतिषेध अधिनियम के तहत अदालत में पेश कर चौदह दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jharkhand: Two arrested with ganja-pistol

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे