झारखंड : गोड्डा में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत
By भाषा | Updated: October 10, 2021 17:01 IST2021-10-10T17:01:03+5:302021-10-10T17:01:03+5:30

झारखंड : गोड्डा में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत
गोड्डा (झारखंड), 10 अक्टूबर गोड्डा में पथरगामा थाना क्षेत्र के होपना टोला गांव में रविवार को तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक वाई. एस. रमेश ने बताया कि होपना टोला निवासी मुकेश महतो की बेटी खुशी कुमारी (10), बेटे हर्ष (8) और इसी परिवार के सदस्य कामदेव महतो की बेटी नयन कुमारी (10) की आज गांव के तालाब में स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूब कर मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि चीख सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तीनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
पथरगामा के थाना प्रभारी बलिराम रावत ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।