झारखंड : राजस्व पदाधिकारी पांच हजार रुपये का रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
By भाषा | Updated: March 20, 2021 20:20 IST2021-03-20T20:20:35+5:302021-03-20T20:20:35+5:30

झारखंड : राजस्व पदाधिकारी पांच हजार रुपये का रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
दुमका (झारखंड), 20 मार्च भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की टीम ने दुमका के सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के पेशकार राजीव कुमार को 5000 रुपये का घूस लेते हुए शनिवार को रंगेहाथ कार्यालय से गिरफ्तार किया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधीक्षक रविशंकर ने शनिवार शाम को बताया कि दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत तालडंगाल निवासी आनन्द हांसदा द्वारा लिखित शिकायत की गयी थी पेशकार राजीव कुमार ने जमीन के एक हिस्से पर से शिवधन किस्कू और पानबोल किस्कू के नाम हटाने एवं आवेदक का नाम चढ़ाने के लिये 5000 रुपये की रिश्वत मांगी है।
उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर जाल बिछाकर कुमार को रिश्वत लेते समय शनिवार को रंगे हाथ पकड़ा गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।