Corona: झारखंड में कोराना का दूसरा मामला आया सामने, 200 किलोमीटर पैदल चलकर बंगाल से हजारीबाग पहुंचे मजदूर की रिपोर्ट पॉजिटिव

By सुमित राय | Updated: April 3, 2020 09:57 IST2020-04-03T09:57:59+5:302020-04-03T09:57:59+5:30

झारखंड में कोरोना वायरस का दूसरा मामला आया है। इससे पहले रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में एक विदेशी महिला के अंदर कोरोना की जांच पॉजिटिव पाई गई थी।

Jharkhand reports 2nd coronavirus positive case | Corona: झारखंड में कोराना का दूसरा मामला आया सामने, 200 किलोमीटर पैदल चलकर बंगाल से हजारीबाग पहुंचे मजदूर की रिपोर्ट पॉजिटिव

Corona: झारखंड में कोराना का दूसरा मामला सामने आया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsहजारीबाग के विष्णुगढ़ इलाके के एक गांव के मजदूर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बुखार आने के बाद मजदूर पैदल घर के लिए निकला, लेकिन उसकी तबियत ज्यादा खराब हो गई।रिम्स की माइक्रोबायोलॉजी विभाग की जांच रिपोर्ट में मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

झारखंड के हजारीबाग में कोरोना वायरस के संक्रमण का दूसरा मामला सामने आया है और विष्णुगढ़ इलाके के एक गांव के मजदूर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मजदूर में कोरोना वायरस के पाए जाने की पुष्टि रांची के राजेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (RIMS) ने की है।

बताया जा रहा है कि 52 वर्षीय मजदूर पिछले 25 सालों से पश्चिम बंगाल के आसनसोल में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में मजदूरी करता था, लेकिन लॉकडाउन होने के बाद वह पैदल ही अपने घर हजारीबाग की ओर निकल गया। आसनसोल से हजारीबाग की दूरी करीब 200 किलोमीटर है।

बताया जा रहा है कि 29 मार्च को बुखार आने के बाद मजदूर पैदल ही घर के लिए निकला, लेकिन वहां पहुंचने के बाद उसकी तबियत ज्यादा खराब हो गई और डॉक्टर ने उसे हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।

31 मार्च को मजदूर को क्वारेंटाइन में रखते हुए ब्लड सैंपल जांच के राजधानी रांची के रिम्स भेजा गया, जहां के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की जांच रिपोर्ट में मजदूर कोरोना वायरस के संक्रमण से पॉजिटिव पाया गया।

यह झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमण का दूसरा मामला है। इससे पहले रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में एक विदेशी महिला के अंदर कोरोना की जांच पॉजिटिव पाई गई थी। पूरे देश में कोरोना के 2000 हजार से ज्यादा मामले आ चुके हैं, जबकि 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: Jharkhand reports 2nd coronavirus positive case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे