झारखंड पुलिस ने साइबर अपराध के लिए 13 लोगों को गिरफ्तार किया

By भाषा | Published: December 15, 2020 01:21 PM2020-12-15T13:21:04+5:302020-12-15T13:21:04+5:30

Jharkhand Police arrested 13 people for cyber crime | झारखंड पुलिस ने साइबर अपराध के लिए 13 लोगों को गिरफ्तार किया

झारखंड पुलिस ने साइबर अपराध के लिए 13 लोगों को गिरफ्तार किया

देवघर, 15 दिसंबर झारखंड के देवघर जिले से कथित तौर पर साइबर अपराध में शामिल होने के आरोप में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस टीमों ने सोमवार की रात कई गांवों में छापा मारकर 13 लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त किए।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति बैंक अधिकारी होने का नाटक करते हुए फोन कॉल कर लोगों को ठगते थे और उनसे उनका खाता नंबर, डेबिट कार्ड नंबर, पिन नंबर, आधार नंबर और ओटीपी नंबर भी देकर अपने केवाईसी अपडेट करते थे।

उन्होंने कहा कि इसके बाद वे लोगों के बैंक खाते से पैसे निकाल लेते थे।

एसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने गिरफ्तार लोगों के कब्जे से 25 मोबाइल फोन, 38 सिम कार्ड, 11 एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, लैपटॉप, एक स्वाइप मशीन और नकदी जब्त की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jharkhand Police arrested 13 people for cyber crime

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे