पलामू में पुलिस और नक्सली संगठन जेजेएमपी में मुठभेड़, एके-47, नाइन एमएम पिस्टल, बोल्ट रायफल, वायरलेस सेट बरामद

By एस पी सिन्हा | Published: December 3, 2020 02:25 PM2020-12-03T14:25:57+5:302020-12-03T14:26:57+5:30

झारखंड के पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजीएमपी) और पलामू पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में एके-47 सहित कई हथियार बरामद हुए हैं. 

jharkhand palamu encounter between police-jjmp ak 47 recovered large quantity of weapons | पलामू में पुलिस और नक्सली संगठन जेजेएमपी में मुठभेड़, एके-47, नाइन एमएम पिस्टल, बोल्ट रायफल, वायरलेस सेट बरामद

पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे. (file photo)

Highlightsजेजेएमपी के उग्रवादियों ने पुलिस को लक्ष्य कर फायरिंग शुरू कर दी.मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 134 बटालियन व पलामू की पुलिस शामिल थी.

रांचीः झारखंड के पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के सालिमदिरी जंगल में पुलिस और प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी(झारखंड जनमुक्ति परिषद) के बीच आज हुई मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

इस मुठभेड़ में नक्सलियों के पास से एके- 47 समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है. पुलिस इलाके को घेरकर सर्च अभियान चला रही है. जिले के एसपी संजीव कुमार ने इसकी पुष्टि की है. इस मुठभेड में सीआरपीएफ के 134 बटालियन और पलामू की पुलिस शामिल थी. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मुठभेड में पुलिस का बढ़ता दवाब देखकर नक्सली भाग खडे़ हुए. मुठभेड के बाद चलाये गये सर्च अभियान में पुलिस बल को एक एके-47, नाइन एमएम पिस्टल, बोल्ट रायफल, वायरलेस सेट, मैगजीन, गोली सहित भारी मात्रा में नक्सली सामग्री मिली है.

टीम और पलामू पुलिस की टीम ने एंटी नक्सल आपरेशन शुरू किया था

पलामू एसपी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जेजेएमपी के सदस्य सालिमदीरी के इलाके में लेवी लेने के लिए जमे हुए हैं. इसी सूचना के आलोक में आज सीआरपीएफ 134 बटालियन की टीम और पलामू पुलिस की टीम ने एंटी नक्सल आपरेशन शुरू किया था. बताया गया कि जैसे ही ऑपरेशन में शामिल जवान सालिमदिरी जंगल पहुंचे, वहां पहले से जमे जेजेएमपी के उग्रवादियों ने पुलिस को लक्ष्य कर फायरिंग शुरू कर दी, जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की.

लेकिन पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे. एसपी संजीव कुमार के मुताबिक पांकी के सालिमदीरी में नक्सली कमांडर विकास के नेतृत्व में टीम रुकी हुई थी. एसपी संजीव कुमार और 134 बटालियन के कमांडेंट अरुण देव शर्मा ने बताया कि इलाके में सर्च अभियान जारी है. सुरक्षाबलों ने इलाके की बुधवार से घेराबंदी की थी क्योंकि पुलिस को यह पक्की सूचना थी नक्सली लेवी की राशि लेने सालमिदीरी गांव आने वाले हैं.

Web Title: jharkhand palamu encounter between police-jjmp ak 47 recovered large quantity of weapons

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे