Champai Soren News: चंपई सोरेन के शपथ के बीच 35 विधायक हैदराबाद क्यों उड़े

By धीरज मिश्रा | Published: February 2, 2024 12:53 PM2024-02-02T12:53:43+5:302024-02-02T13:21:40+5:30

Champai Soren News: झारखंड को नया सीएम चंपई सोरेन के तौर पर मिल गया है। राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था, इसी बीच 35 विधायक हैदराबाद के लिए रवाना हुए।

jharkhand new cm Champai Soren after 35 MLAs left for Hyderabad | Champai Soren News: चंपई सोरेन के शपथ के बीच 35 विधायक हैदराबाद क्यों उड़े

Photo credit twitter

Highlightsझारखंड के नए सीएम बने चंपई सोरेन शपथ ग्रहण के बीच 35 विधायक हैदराबाद के लिए रवाना हुएचंपई सोरेन के साथ आरजेडी और कांग्रेस दल से विधायक बनाए गए मंत्री

Champai Soren News: झारखंड को नया सीएम चंपई सोरेन के तौर पर मिल गया है। शुक्रवार को राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने चंपई को प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री पद के तौर पर शपथ दिलाई। चंपई के साथ कांग्रेस और आरजेडी के एक एक विधायक को कैबिनेट मंत्री पद के तौर पर शपथ दिलाई गई। इधर राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था, इसी बीच 35 विधायक हैदराबाद के लिए रवाना हुए।

अब सवाल यह है कि 35 विधायक हैदराबाद के लिए क्यों भेजे गए। दरअसल, झारखंड में चल रही गठबंधन वाली सरकार को यह डर है कि कहीं, बीजेपी उनके विधायकों को तोड़ न ले। इसलिए गठबंधन में शामिल विधायकों को हैदराबाद भेजा गया है। 

इधर बीजेपी सांसद ने ट्वीट कर सियासी पारा बढ़ा दिया है। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर कहा कि झारखंड के विधायक चार्टर प्लेन से हैदराबाद जा रहे हैं,इस लिस्ट को गौर से देखना चाहिए । 10 पैसेंजर में केवल 4 विधायक हैं।

गौर करने वाली बात यह है कि गुरुवार को झारखंड में सियासी घटनाक्रम देखने को मिला। यहां की सत्ताधारी पार्टी को अपने विधायकों के टूटने का डर ऐसा लगा कि आनन फानन में 38 विधायकों को हैदराबाद भेजने की तैयारी कर दी गई। हालांकि, खराब मौसम के कारण विधायक हैदराबाद के लिए नहीं जा सके।

झारखंड कांग्रेस और जेएमएम विधायक रांची से हैदराबाद के लिए रवाना होने पर बन्ना गुप्ता ने कहा कि आप सदन के पटल पर हमारी ताकत देखेंगे। ईडी द्वारा हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने के बाद जेएमएम के चंपई सोरेन ने झारखंड के सीएम पद की शपथ ली है।

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि आज झारखंड में मुझे जो दायित्व मिला है। यहां के सर्वांगिण विकास के लिए हेमंत सोरेन ने जो काम शुरु किए हैं उसे हमें पूरा करना है। जनता के आशा, आकांक्षा के अनुरूप हम काम करेंगे। हमारी सरकार झारखंड के सभी वर्ग, समुदाय के लिए काम करेगी।

झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने कहा कि हम हमेशा एक ही चीज की अपेक्षा करते हैं। गरीबों की सेवा की जानी चाहिए, हमें उनकी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए सब कुछ करना चाहिए।

अच्छी सड़कें, अच्छा पीने का पानी, अच्छे स्कूल, अच्छी स्वास्थ्य सेवा और अच्छे घर। अंततः, पूरे राज्य में सिंचाई सुविधाओं में सुधार करना होगा ताकि किसानों को लाभ मिले और लोगों को कमोडिटी मूल्य पर खाद्यान्न मिले। 
 

Web Title: jharkhand new cm Champai Soren after 35 MLAs left for Hyderabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे