रांची: झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने सांप्रादायिक नफरतभरा बयान दिया है। उन्होंने मीडिया के सामने 20 प्रतिशत बनाम 70 की बात कही है।
हफीजुल हसन अंसारी ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा जो किया जा रहा है देश में एक धर्म विशेष को परेशान किया जा रहा है तो इसका नुकसान सबको उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि देश में मुस्लिम 20 प्रतिशत हैं और हिंदू 70 प्रतिशत। लेकिन अगर ज्यादा डिस्टर्ब हुआ मेरा 20 प्रतिशत घर बंद होगा, तो आपका 70 प्रतिशत घर बंद होगा।
भारतीय जनता पार्टी के झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने मंत्री का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ये है हेमंत सरकार का असली चेहरा। अगर मुख्यमंत्री जी में हिम्मत है तो इस मंत्री का इस्तीफा ले कर दिखाएं।
बता दें कि हफीजुल हसन अंसारी हेमंत सोरेन सरकार में पर्यटन, युवा, अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और मधुपुर से विधायक हैं। इसके पहले वे लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाकर 18 साल से 21 साल करने का विरोध भी कर चुके हैं।
तब उन्होंने कहा था कि लड़कियों का शारीरिक विकास लड़कों की अपेक्षा तेजी से होता है, इसलिए लड़कियों की शादी ‘बाली उमर’ में ही कर देनी चाहिए।