लाइव न्यूज़ :

Jharkhand Minister Alamgir Alam Jail: जेल में आलम, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की राह पर, नहीं दिया इस्तीफा, नहीं हो रहा ग्रामीण विकास में काम!

By एस पी सिन्हा | Updated: June 7, 2024 18:38 IST

Jharkhand Minister Alamgir Alam Jail: मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए जब ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया तो उन्होंने हिरासत में लिए जाने के पहले रात 10 बजे राजभवन जाकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया था।

Open in App
ठळक मुद्देमंत्री के बगैर अधिकारी अपने स्तर पर कोई निर्णय नहीं ले पा रहे हैं।आलमगीर आलम करीब-करीब एक माह से जेल में बंद हैं। आलमगीर आलम की हैसियत राज्य सरकार में मुख्यमंत्री के बाद नंबर दो मंत्री की रही है।

Jharkhand Minister Alamgir Alam Jail: झारखंड में अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई है। दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पद चिन्हों पर चलते हुए जेल जाने के बावजूद झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है। ऐसे में मंत्री के जेल में रहने से विभाग में कामों को लेकर ऊहापोह की स्थिति बन गई है। आदर्श चुनाव आचार संहिता के समाप्त होने के बाद जब विभिन्न विभाग में योजनाओं पर मंत्री की सहमति की बात सामने आ रही है तो अधिकारी ठिठक जा रहे हैं। मंत्री के बगैर अधिकारी अपने स्तर पर कोई निर्णय नहीं ले पा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि आलमगीर आलम करीब-करीब एक माह से जेल में बंद हैं। लेकिन उन्होंने अब तक न तो इस्तीफा दिया है, न ही मुख्यमंत्री के स्तर पर उन्हें हटाने का फैसला हो पाया है। झारखंड में इसके पहले भी कई मंत्री गिरफ्तार हुए थे, लेकिन जेल जाते ही उन्हें पद से हटना पड़ा था। यहां तक कि मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए जब ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया तो उन्होंने हिरासत में लिए जाने के पहले रात 10 बजे राजभवन जाकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया था। वहीं, आलमगीर आलम की हैसियत राज्य सरकार में मुख्यमंत्री के बाद नंबर दो मंत्री की रही है।

उनके जिम्मे ग्रामीण विकास, पंचायती राज, ग्रामीण कार्य के अलावा संसदीय कार्य विभाग भी है। विधानसभा सत्र आहूत करने से लेकर सदन के भीतर सरकार की ओर से बिल पेश किए जाने एवं विधायी कार्यों से जुड़े मुद्दे पर निर्णय लेने में संसदीय कार्य मंत्री की अहम भूमिका होती है। इसी तरह ग्रामीण विकास की तमाम योजनाओं में कई स्तरों पर मंत्री की मंजूरी की जरूरत होती है।

बताया जाता है कि राज्य सरकार ने चालू वित्त वर्ष में ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के लिए कुल 17,702 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है। नियमानुसार ढाई करोड़ से अधिक की किसी भी योजना में राशि आवंटन की मंजूरी मंत्री के स्तर से ही दी जा सकती है।

इसके अलावा मनरेगा, इंदिरा आवास योजना, मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना, छात्रवृत्ति, वृद्धावस्था पेंशन योजनाओं के सुचारू संचालन में भी मंत्री के स्तर पर निगरानी और रिव्यू की जरूरत होती है। मंत्री आलमगीर आलम के जेल में रहने से ऐसे तमाम काम प्रभावित होने लगे हैं।

बता दें कि ईडी ने आलमगीर आलम को टेंडर कमीशन घोटाले में 15 मई की शाम को गिरफ्तार किया था। इसके पहले ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और घरेलू सहायक जहांगीर आलम सहित कई अन्य कई ठिकानों पर 6-7 मई को छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी ने 37 करोड़ से ज्यादा की रकम और कई आपत्तिजनक सामान बरामद की थी।

टॅग्स :झारखंडJharkhand Assemblyहेमंत सोरेन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतबिहार के बाद क्या झारखंड में भी बनेगी एनडीए सरकार, भाजपा-झामुमो के बीच खिचड़ी पकने की चर्चा से बढ़ा सियासी पारा

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

क्राइम अलर्टपत्नी आरती कुमारी, बेटी रूही कुमारी और बेटे विराज कुमार का गला घोंटा, फिर खुद वीरेंद्र मांझी ने फंदे से लटककर दी जान

क्राइम अलर्टमेले से लौटते समय खेत में बैठकर नाश्ता कर रहे थे 17 वर्षीय प्रेमिका के साथ नाबालिग ब्वॉयफ्रेंड, प्रेमी ने 3 दोस्त को बुलाया और बारी-बारी से किया सामूहिक रेप

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई