लाइव न्यूज़ :

खूंटी: 5 लड़कियों से गैंगरेप मामले में फादर अल्फांसो समेत सभी 6 आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

By एस पी सिन्हा | Updated: May 17, 2019 18:40 IST

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि गैंगरेप मामले पर खूंटी न्यायालय ने फादर अल्फांसो सहित आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. ये फैसला स्वागत योग्य है. कोर्ट के फैसले का भाजपा सम्मान करती है.

Open in App
ठळक मुद्देइस मामले पर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही इस मामले पर रोटी सेंकने की कोशिश कर रही थी.आरसी मिशन स्कूल से पांच लड़कियों को अगवा कर लिया गया था और जंगल ले जाकर उनके साथ गैंगरेप किया गया

झारखंड के खूंटी जिले के कोचांग गांव में पांच लड़कियों से सामूहिक दुष्कर्म की घटना में फादर अल्फांसो समेत सभी 6 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. कोर्ट ने 7 मई को उन्हें दोषी करार दिया था. न्यायाधीश राजेश कुमार की अदालत ने यह फैसला सुनाया है. इस फैसले के खिलाफ अभियुक्त पक्ष ऊपरी अदालत जा सकते हैं. इससे पहले मंगलवार को सजा के बिंदु पर बहस पूरी हुई थी. उस दौरान अभियुक्त पक्ष की ओर से कम से कम सजा की मांग की गई थी. वहीं अभियोजन की तरफ से ज्यादा से ज्यादा सजा देने के लिए दलीलें रखी गईं.

पांच लड़कियों को अगवा कर जंगल ले जाकर उनके साथ गैंगरेप किया गया

इससे पहले 7 मई को खूंटी कोर्ट ने इस मामले में आरोपी फादर अल्फांसो आइंद समेत 6 आरोपियों को दोषी करार दिया. मामले में 19 लोगों की गवाही हुई. गवाह, पीड़िताओं के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों को दोषी करार दिया गया. कोर्ट ने फादर अल्फांसो को घटना का साजिशकर्ता माना. इस मामले में फादर अल्फांसो के अलावा जॉन जोनस टुडू, बलराम समद, बाजी समद उर्फ टकला, जोनास मुंडा, अजुब सांडी पूर्ति को दोषी करार दिया. वहीं एक आरोपी नियल सांडी पूर्ति फरार चल रहा है. उल्लेखनीय है कि पिछले साल 19 जून को खूंटी के अडकी प्रखंड के कोचांग गांव में आरसी मिशन स्कूल से पांच लड़कियों को अगवा कर लिया गया था और जंगल ले जाकर उनके साथ गैंगरेप किया गया. इस दौरान उनका वीडियो भी बनाया गया. स्कूल के प्रिंसिपल फादर अल्फांसो आइंद की मौजदगी में ही इन लड़कियों को उठाया गया था. बाद में उन्हें पुलिस ने घटना की जानकारी नहीं देने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

पीड़ित लड़कियां एक नाटक मंडली का हिस्सा थीं

पीड़ित लड़कियां एक नाटक मंडली का हिस्सा थीं और मानव तस्करी के खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक करने कोचांग पहुंची थीं. नुक्कड़ नाटक के दौरान ही दो मोटरसाइकिलों पर सवार पांच लोग वहां पहुंचे और सभी को उनकी ही कार में बैठाकर जबरन जंगल की ओर लेकर चले गए. जहां पहले लड़कियों के साथ गैंगरेप किया गया. इनके पुरुष साथियों को पेशाब पिलाया गया. इस गैंगरेप की घटना ने पूरे राज्य में दहशत फैला दी थी. गैंगरेप के इस मामले में पुलिस ने पीएलएफआई सदस्य और मुख्य आरोपी बाजी समद उर्फ टकला, रोमन कैथोलिक चर्च के पादरी अल्फांसो सहित दो अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी बलराम समद ने पूछताछ में माना था कि उसने और अन्य लोगों ने जुनस और बलराम के कहने पर लडकियों के साथ गैंगरेप किया था. खूंटी-कोचांग गैंगरेप की घटना के बाद से कोचांग गांव में लंबे समय तक तनाव की स्थिति बनी हुई थी. ग्रामीणों और पुलिस के बीच झडप की कई घटनाएं हुई. झड़प की घटनाओं की वजह से भगदड़ भी हो गई थी. ग्रामीणों ने भाजपा सांसद कडिया मुंडा के घर पर हमला कर उनके तीन सुरक्षा गार्डों को अगवा कर लिया था.

मामले पर न्यायालय के फैसले का भाजपा ने स्वागत किया है

वहीं, इस मामले पर न्यायालय के फैसले का भाजपा ने स्वागत किया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि गैंगरेप मामले पर खूंटी न्यायालय ने फादर अल्फांसो सहित आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. ये फैसला स्वागत योग्य है. कोर्ट के फैसले का भाजपा सम्मान करती है. उन्होंने यह भी कहा कि सामूहिक दुष्कर्म जैसी घिनौनी हरकत पर फांसी की सजा बहुत कम है. वहीं, इस मामले पर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही इस मामले पर रोटी सेंकने की कोशिश कर रही थी. मामले के मुख्य साजिशकर्ता फादर अल्फांसो की पैरवी करने वाली कांग्रेस के शीर्ष प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव और डीजीपी से मुलाकात की थी. उस समय भी भाजपा ने मामले पर निंदा करते हुए कहा था कि मामले की पूरी जांच होने के बाद पूरा स्पष्ट हो जाएगा और आज इस तरह से खूंटी न्यायालय ने फादर समेत सात आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. ये फैसला स्वागत योग्य है.

टॅग्स :झारखंडगैंगरेप
Open in App

संबंधित खबरें

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतबिहार के बाद क्या झारखंड में भी बनेगी एनडीए सरकार, भाजपा-झामुमो के बीच खिचड़ी पकने की चर्चा से बढ़ा सियासी पारा

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

क्राइम अलर्ट19 नवंबर को लापता, 16 वर्षीय दलित लड़की से सामूहिक रेप, पुरुष मित्र सहित 10 ने किया हैवानियत

क्राइम अलर्टपत्नी आरती कुमारी, बेटी रूही कुमारी और बेटे विराज कुमार का गला घोंटा, फिर खुद वीरेंद्र मांझी ने फंदे से लटककर दी जान

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई