झारखंडः सरकार गिराने और विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त मामले में आरोपियों का बड़ा खुलासा, महाराष्ट्र के नेताओं का लिया नाम, पुलिस करेगी पूछताछ

By एस पी सिन्हा | Updated: August 7, 2021 18:10 IST2021-08-07T18:03:28+5:302021-08-07T18:10:43+5:30

झारखंड में सरकार गिराने की कथित साजिश और विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में रांची पुलिस रिमांड पर लिए गए अभिषेक कुमार दूबे, निवारण प्रसाद और अमित सिंह से पूछताछ कर रही है।

jharkhand horse trading case: Accused disclose names of maharashtra leaders, police will interrogate | झारखंडः सरकार गिराने और विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त मामले में आरोपियों का बड़ा खुलासा, महाराष्ट्र के नेताओं का लिया नाम, पुलिस करेगी पूछताछ

हेमंत सोरेन। (फाइल फोटो)

Highlightsझारखंड सरकार गिराने की साजिश मामले में पुलिस रिमांड में आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में आरोपियों ने अन्य विधायकों के शामिल होने की बात आरोपियों ने बताई है। आरोपियों ने बताया कि इस साजिश मामले में शामिल लोगों ने आठ विधायकों से संपर्क किया था।

रांचीः झारखंड में सरकार गिराने की कथित साजिश और विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में रांची पुलिस रिमांड पर लिए गए अभिषेक कुमार दूबे, निवारण प्रसाद और अमित सिंह से पूछताछ कर रही है। आरोपितों के स्वीकारोक्ति बयान में सामने आए तथ्यों पर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पूछताछ में महाराष्ट्र के भाजपा नेता चंद्रशेखर राव बवनकुले और चरण सिंह के अलावा रांची के होटल लीलैक में ठहरने वाले जय कुमार बेलखेडे़, मोहित भारतीय, आशुतोष ठक्कर, अमित कुमार यादव सहित अन्य विधायकों के शामिल होने की बात आरोपियों ने बताई है। 

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि सरकार के खिलाफ साजिश मामले में शामिल लोगों ने आठ विधायकों से संपर्क किया था। इनमें तीन विधायक फ्लाइट से दिल्ली गए थे और महाराष्ट्र के भाजपा नेताओं संग बैठक की थी। इस मामले में जेल भेजे गए निवारण प्रसाद महतो ने पुलिस को बताया है कि सरकार गिराने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त में भूमिका निभाने के बदले 50 लाख रुपये देने का लालच दिया गया था। पूछताछ में तीनों आरोपितों ने यह भी बताया है कि झारखंड से तीन विधायक दिल्ली गए थे। वहां महाराष्ट्र के भाजपा नेताओं के साथ उनकी बैठक हुई थी। इस दौरान एक करोड़ रुपये एडवांस में देने की बात पर नाराज होकर सभी वापस लौट आए थे। उनके लौटने के बाद आरोपित वापस रांची उन्हें मनाने के लिए आए थे। पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने महाराष्ट्र के नेताओं से अपने संपर्क की बात भी कबूली है। पूछताछ के आधार पर पुलिस अब आगे मामले से जुडेद्व लोगों से उनका बयान लेने के लिए उन्हें भी नोटिस भेजकर बुला सकती है। 

रिमांड पर पूछताछ के बाद कि स्वीकारोक्ति और जांच में अब तक आए तथ्यों के आधार पर 15 जुलाई से दिल्ली जाने वाले तीन विधायकों का आरोपी बनना तय है। केस डायरी में नाम सामने आने के बाद पुलिस तीनों विधायकों को 41 सीआरपीसी के तहत नोटिस देगी। महाराष्ट्र के नेताओं को भी नोटिस भेजकर उनका पक्ष मांगा जाएगा। हालांकि पुलिस ने तीनों विधायक के नाम का खुलासा नहीं किया है और न ही उनका नाम डायरी या किसी रिपोर्ट में सामने आया है।

उल्लेखनीय है कि इस केस में महाराष्ट्र के जिन चार लोगों का नाम सामने आया था, उसमें मोहित भारतीय, अनिल कुमार, आशुतोष ठक्कर और जय कुमार बेलखेड़े का नाम शामिल था। पुलिस की जांच में चारों के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित होटल लीलैक में आकर रहने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा महाराष्ट्र के लोगों से झारखंड के तीनों विधायक की मिलने की बात पूर्व में सामने आ चुकी है।

Web Title: jharkhand horse trading case: Accused disclose names of maharashtra leaders, police will interrogate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे